What is ccb adjustment in electricity bill

 मध्यप्रदेश में ccb adjustment ग्राहकों को चूना लगाने के लिए किया जाता है, पहले जब आप नया कनेक्शन लेते हैं उस समय आपको सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा कराई जाती है जिसे धीरे-धीरे करके जब आपको छूट दिया जाता है उसे काट लिया जाता है aur फिर उस सिक्योरिटी डिपॉजिट को आपसे ही फिर से जमा कराने के लिए ccb adjustment नाम से किया जाता है

दूसरे शब्दों में आप सीसीबी एडजेस्टमेंट को ऐसे समझ सकते हैं कि जब आपको छूट दी जाती है तो आपके द्वारा जमा की गई शिकायत डिपाजिट को धीरे-धीरे करके काट कर खत्म कर दिया जाता है फिर आपसे ccb adjustment के रूप में धीरे-धीरे तीन kisto में उस सिक्योरिटी डिपॉजिट को पूरा कर लिया जाता है

जब आपको बिल मे छूट दी जाती है तो आप यह सोच कर खुश होते हैं कि मुझे बिजली के बिल में छूट मिल गई है लेकिन वास्तव में वह आपको आपसे सिक्योरिटी डिपॉजिट से ही छूट दी जाती है बहुत कम ऐसे मामले हैं जवाब को बांटते हुए छूट दी जाती है

मध्यप्रदेश में बिजली विभाग का बहुत ही खराब है ग्राहकों को लूटने का हर संभव प्रयास किया जाता है यहां पर सरकार में अधिकारियों कर्मचारियों को खुली छूट दे रखी है कि आप लोग कोई भी तरीका लगाकर ग्राहकों को चूना लगाते रहो और सरकार को मालामाल करते रहो

ccb adjustment

Scroll to Top