[ UP Family ID Card ] यूपी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, एक परिवार एक पहचान योजना के तहत मिलेगा नौकरी, देखें क्या है यूपी फैमिली आईडी कार्ड – The Refined Post
UP Family ID Card: आपको बता दें कि जिस तरह हरियाणा राज्य में यूपी फैमिली आईडी कार्ड प्रदान किया गया है उसी आधार पर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी परिवारों को योगी फैमिली आईडी कार्ड प्रदान किया जा रहा है, यूपी परिवार कल्याण कार्ड आधार कार्ड की तरह है इसमें 12 अंकों का विशिष्ट पहचान परिवार संख्या होता है जिस संख्या की मदद से उस परिवार के सभी सदस्यों की पहचान की जाती है। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा यूपी परिवार कल्याण कार्ड या यूपी फैमिली आईडी कार्ड बनाकर परिवारों को प्रत्यक्ष तौर पर लाभ दिया जाएगा आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक यूपी फैमिली आईडी कार्ड परिवार के मुखिया को प्रदेश में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी जिससे वहां परिवार अपने सभी सदस्यों का सफलतापूर्वक और सरलता से भरण-पोषण कर सके।
क्या है यूपी फैमिली आईडी कार्ड [ UP Family ID Card ]
यूपी फैमिली आईडी कार्ड क्या है आपको बता दें कि यूपी फैमिली आईडी कार्ड आधार कार्ड के जैसा होता है इसमें आधार कार्ड की तरह परिवार के मुखिया की सभी प्रकार की जानकारी समाहित होती है आपको बता दें कि इसमें 12 अंकों का विशिष्ट पहचान परिवार संख्या भी होता है जो कि व्यक्ति का राशन कार्ड नंबर है जिस व्यक्ति का राशन कार्ड उपलब्ध है उस व्यक्ति का राशन कार्ड नंबर ही उसका परिवार कल्याण कार्ड संख्या है और कुछ व्यक्ति को परिवार कल्याण कार्ड बनवाने की आवश्यकता नहीं है वह डायरेक्ट वेबसाइट से डाउनलोड कर सकता है वहीं जिन व्यक्ति का राशन कार्ड नहीं है उन व्यक्ति को upfamilyid.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होता है।
क्या है यूपी परिवार कल्याण कार्ड [ UP Family ID Card ]
यूपी फैमिली आईडी कार्ड का हिंदी नाम यूपी परिवार कल्याण कार्ड है जोकि ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया गया है, यूपी परिवार कल्याण कार्ड मैं भी 12 अंकों का विशिष्ट पहचान परिवार संख्या होता है जिसमें परिवार के सभी सदस्यों का विस्तृत डेटाबेस समाहित होता है, उसी डेटाबेस के आधार पर परिवार के मुखिया को रोजगार मुहैया कराया जाएगा।
यूपी परिवार कल्याण कार्ड बनवाने के डॉक्यूमेंट [ UP Family ID Card ]
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड अगर उपलब्ध है तो
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- माता-पिता का आधार कार्ड
- परिवार के अन्य सदस्यों का आधार कार्ड
- व्यवसाय अनिवार्य नहीं
- पैन कार्ड , अनिवार्य नहीं
- परिवार रजिस्टर नकल
यूपी परिवार कल्याण कार्ड कैसे बनवाएं [ UP Family ID Card]
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा “Family – ID Ek Parivar Ek Pahchan ” मिशन के तहत उत्तर प्रदेश के सभी परिवार को UP Parivar Kalyan Card प्रदान किया जा रहा है, UP Parivar Kalyan Card का रजिस्ट्रेशन आप familyid.up.gov.in पोर्टल पर कर सकते हैं, अगर आप किसी ऑनलाइन दुकान शॉप पर कर आते हैं तो आपको ₹30 शुल्क देना होगा। इस आईडी को प्राप्त कर परिवार के सदस्य सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं और आईडी प्राप्त करने वाले परिवार के एक सदस्य को सरकार के द्वारा रोजगार से जोड़ा जाएगा, जिससे वह अपने परिवार का संचालन कर सके। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का कहना है कि एक परिवार एक पहचान आईडी प्रदान करके परिवार का एक विशिष्ट पहचान जारी की जाएगी और उनका एक विस्तृत डाटा बेस तैयार किया जाएगा, इसी डेटाबेस के आधार पर प्रत्येक परिवार को प्रदेश में चल रही योजनाओं से जोड़ा जाएगा और उन्हें उसका लाभ दिया जाएगा।