Rewa Samachar – पथरहा से दुअरा तक बनाने वाले 2.90 किमी सड़क निर्माण कार्य तथा पकड़ियार नदी में बनाये जाने वाले पुल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन

विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में लगातार किये जा रहे सड़क एवं पुल निर्माण कार्यों की कड़ी में आज पथरहा से दुअरा तक बनाने वाले 2.90 किमी सड़क निर्माण कार्य तथा पकड़ियार नदी में बनाये जाने वाले पुल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। यह कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा 180.05 लाख रूपये से कराया जायेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने दो करोड़ 92 लाख रूपये से बनाई जाने वाली खीरी सेमरिया पहुंचमार्ग का भी शिलान्यास किया। 

Scroll to Top