Rewa ka chirahula Mandir kyon prasiddh hai / रीवा का चिराहुला हनुमान मंदिर क्यों प्रसिद्ध है, जाने…

रीवा का चिरहुला नाथ हनुमान मंदिर रीवा में सर्वाधिक प्रसिद्ध है, रीवा में यह मंदिर क्यों प्रसिद्ध है इसका कारण हम आपको यहां पर बताएंगे । 

  • रीवा का चिरहुला मंदिर अति प्राचीन हनुमान मंदिर है, इस कारण रीवा का चिरहुला नाथ मंदिर प्रसिद्ध है तथा यहां पर प्रत्येक मंगलवार तथा शनिवार काफी संख्या में लोग दर्शन के लिए उपस्थित होते हैं।
  • रीवा चिराहुला नाथ मंदिर की एक कथा यह प्रचलित है कि यहां पर आने वाले भक्त हनुमान जी के मंदिर में अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए लिखित रूप से आवेदन करते हैं, इसके बाद यहां पर विराजमान  चिराहुलानाथ भक्तों की समस्या का समाधान करते हैं।
  • यहां पर पूजा पाठ करने वाले पंडित बताते हैं कि यह मंदिर लगभग 500 वर्ष पुराना है।
  • कहते हैं कि कलयुग में हनुमान जी जीवित है इसलिए भी लोगों का विश्वास हनुमान जी पर ज्यादा रहता है।
  • चिराहुला नाथ मंदिर परिसर में भगवान शिव का एक भव्य मंदिर भी बनाया गया है जिसका नाम द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर है।

रीवा के चिरहुला नाथ मंदिर से संबंधित पूछे जाने वाले सवालों के जवाब…..

  • रीवा का चिरहुला हनुमान मंदिर रेलवे स्टेशन से कितनी दूरी पर है?
  • रीवा का चिरहुला हनुमान मंदिर रीवा रेलवे स्टेशन से लगभग 12 से 13 किलोमीटर की दूरी पर है , रेलवे स्टेशन से यहां तक पहुंचने के लिए रेलवे से रीवा न्यू बस स्टैंड तक वाहन उपलब्ध है फिर रीवा न्यू बस स्टैंड से ऑटो के द्वारा सिद्ध हनुमान मंदिर तक पहुंचा जा सकता है ।
  • रीवा का चिरहुला हनुमान मंदिर रीवा पुराने बस स्टैंड से कितना दूर है?
  • रीवा का चिरहुला हनुमान मंदिर पुराने बस स्टैंड से 5से6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है तथा यहां से पहुंचने के लिए ऑटो और बस दो माध्यम उपलब्ध हैं।
  • रीवा चिरहुला हनुमान मंदिर से रानी तालाब कितना दूर है?
  • रीवा चिराहला हनुमान मंदिर से रानी तालाब की दूरी  लगभग 4 से 5 किलोमीटर है।
  • रीवा रानी तालाब से रीवा किला कितना दूर है?
  • रीवा रानी तालाब से केवल 2 किलोमीटर की दूरी पर रीवा का किला स्थित है ।
  • रीवा किला से चिरहुला हनुमान मंदिर कितना दूर है?
  • रीवा किला से chirahula हनुमान मंदिर आठ से 9 किलोमीटर की दूरी पर है।
  • रीवा चिरहुला मंदिर से लक्ष्मणगढ़ कितनी दूरी पर है?
  • रीवा चिरहुला मंदिर से लक्ष्मण बाग की दूरी लगभग 4 किलोमीटर है।
  • रीवा किला से रीवा रेलवे स्टेशन कितना दूर है?
  • रीवा के किला से रीवा का रेलवे लगभग 8 किलोमीटर दूरी पर है।
Scroll to Top