Rewa में आज 4 मार्च को होगा संबल योजना के तहत अनुग्रह राशि का वितरण

रीवा में 4 को होगा संबल योजना के तहत अनुग्रह राशि का वितरण

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 4 मार्च को रीवा की मऊगंज तहसील में मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना एवं मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि का वितरण करेंगे।

मुख्यमंत्री चौहान अनुग्रह सहायता योजना के अंतर्गत प्रदेश के 27310 प्रकरणों में सहायता राशि 605 करोड़ सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरित करेंगे। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ऋतुराज सिंह को निर्देश दिए है कि हितग्राहियों से संवाद के लिए आवश्यक व्यवस्था के लिए जनपद पंचायत मुख्यालय पर मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना एवं मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक एवं हितग्राहियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि हितग्राहियों को लाने और ले जाने एवं टीवी प्रोजेक्टर की व्यवस्था कर टीवी स्क्रीन के माध्यम से हितग्राहियों का कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

Scroll to Top