Requirement – युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार

 युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार

कार्यालय उपनिदेशक, नेहरू युवा केन्द्र संगठन, पन्ना राष्ट्रीय युवा कोर योजना अन्तर्गत राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों के लिए आवेदन आमंत्रण भारत सरकार द्वारा युवाओं को स्वयंसेवक समूहों में संगठित करके राष्ट्र निर्माण के लिए उनकी ऊर्जा एवं सामर्थ्य को सुदृढ करने में सहयोग करने हेतु युवाओं की सहभागिता करना चाहती है। आपको स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, लिंगभेद, जलसंरक्षण, पर्यावरण जैसी अन्य सामाजिक विषयों पर आधारित / जागरूकता कार्यक्रमों में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए और विविध कार्यक्रमों के कार्यान्वयन अथवा आपातकाल में आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन में सहयोग करने के लिए कहा जा सकता है। ग्रामीण स्तर पर युवा मंडलों का गठन व उनके सशक्तिकरण के लिए कार्य किया जाना है।

योग्यताः

1. शिक्षाः कम से कम 10वीं उत्तीर्ण । 2. कम्प्यूटर एवं उच्च शिक्षितों को वरीयता। 3 आयु- दिनांक 01 अप्रैल 2023 को 18 से 29 वर्ष के बीच हो। 4. नियमित छात्र राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक के लिए पात्र नहीं है। 5. आवेदक संबधित विकासखण्ड का निवासी हो 6. साक्षात्कार के समय समस्त मूल प्रमाण पत्र चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य है। 7. जिले के प्रत्येक विकासखण्ड से दो-दो एवं कम्प्यूटर्स कार्य हेतु दो, कुल 12 स्वयं सेवक तैनात किये जायेंगे। 8. संस्था / विभाग में कार्यरत संस्था प्रमुख से अग्रेंसित आवेदन पत्र प्रस्तुत करेंगे ।

मानदेय: दो वर्षों के लिए सब कुछ मिलाकर रूपए 5000/- प्रतिमाह की दर से मानदेय दिया जायेगा। यह न तो कोई वेतनभोगी रोजगार है और न ही इससे स्वयंसेवक विधिक रूप से सरकार से किसी प्रकार के रोजगार का दावा करने का अधिकारी होगा। आवेदन कैसे करें:

विभाग की बेवसाईट देखेःnyks.nic.in पर योजना का विवरण, आवेदन प्रपत्र दिया गया है फार्म ऑनलाईन करें साथ ही ऑनलाईन आवेदन का प्रिंट निकालकर समस्त स्वप्रमाणित आवश्यक दस्तावेजों के साथ संलग्न कर अंतिम तिथि 09 मार्च 2023 तक कार्यालय में जमा करें।

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें:

खेजड़ा मंदिर के पास श्रीराम कॉलोनी, जगात चौकी, नेहरू युवा केन्द्र पन्ना (म.प्र.) सम्पर्क: फोन नं. 07732-252213, अरविन्द सिंह यादव – उपनिदेशक मो.नं. 9425474974, मुहम्मद हारून कार्यक्रम सहायक मो.नं. 8770509204, अनूप शर्मास्वयंसेवक मो. नं. 9753509161 ( अरविन्द सिंह यादव) –

उपनिदेशक, नेहरू युवा केन्द्र पन्ना

Scroll to Top