PM Kisan Samman Nidhi Yojana 13th installment

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 13th installment: जिन किसानों का नहीं आया 13वी किस्त, यहाँ से करें शिकायत..

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 13th installment– 27 फरवरी को प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का तेरहवीं किस्त किसान भाइयों को मिल गया था,  लेकिन कुछ ऐसे भी किसान भाई हैं जिनको यह अभी तक नहीं मिला है,  जिन लोगों को अभी तक तेरहवीं किस्त नहीं मिल पाई है,  उनके मन में सवाल उत्पन्न हो रहा है कि क्या हमें अब तेरी किश्ती मिलेगी? 

मैं आपको बता दूं,  जिन भाइयों का तेरहवीं किस्त नहीं मिली,  वह अपनी शिकायत सरकार तक पहुंचा सकते हैं,  हम आपको बताएंगे  किस तरह से आप अपनी शिकायत को सरकार तक पहुंचा सकते हैं। और साथ ही बताएंगे कि कैसे अपना बेनिफिशियरी स्टेटस चेक कर सकते हैं।

यहाँ से करें शिकायत

भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का 13 वीं किस्त 27 फरवरी को रिलीज किया गया था,  जिसमें से 70 पर्सेंट लोगों को मिल गया था,  लेकिन कुछ किसान भाई ऐसे भी हैं जिनको यह किस्त अभी तक नहीं मिल पाया है,  लोग सोच रहे हैं कि क्या 13 वीं किश्ती उनको मिलेगी या नहीं। 

देखिए यह कहना बहुत ही मुश्किल है कि13 वीं किस्त मिलेगी या नहीं,  लेकिन कार्ड मंत्र  आपकी सहायता कर सकता है।  आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के टोल फ्री नंबर और ईमेल नीचे दिखाई दे रहे होंगे,  आप दोनों माध्यम से सरकार से सहायता ले सकते हैं।  और अगर कोई  समस्या नहीं रहा तो तेरी किस्त भी मिल जाएगी

Contact pmkisan-ict@gov.in

Call this helpline number 011-24300606

अगर इसके बाद भी कोई उत्तर नहीं आता है,  तो आप इन नंबरों पर भी कांटेक्ट कर सकते हैं

PM Kisan Toll Free Number: 18001155266
PM Kisan Helpline Number: 155261
PM Kisan Landline Numbers: 011-23381092, 23382401
PM Kisan’s other helpline: 0120-6025109

बेनेफिशरी स्टेटस कैसे चेक करें

Step 1: Visit the official PM KISAN website – https://pmkisan.gov.in/ Portal

Step 2: Go to the Payment Success tab.

Step 3: On the right-hand side, check the yellow-colored tab called “Dashboard” 

Step 4: Click on “Dashboard”

Step 5: On the Village Dashboard tab, fill in your details 

Step 6: Select the state, district, Sub-district, and Panchayat 

Step 7: Click on the show button

Step 8: Choose your details 

Step 9: Click on ‘Get Report’

Step 10: Now, your name will appear on the Beneficiaries list.

Scroll to Top