MP Patwari 2023: पटवारी की आगामी Shift में पूछे जा सकते हैं सामान्य प्रबंधन से जुड़े यह सवाल, इन्हें जरूर पढ़ें
General Management Model Test Paper: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली पटवारी परीक्षा को प्रारंभ हुए लगभग 15 दिन का समय हो चुका है ऑनलाइन माध्यम से 2 Shift में आयोजित की जाने वाली है यह परीक्षा कुल 35 दिनों तक चलने वाली है ऐसे में जिन अभ्यर्थियों के एग्जाम होना अभी बाकी है उन्हें अपनी तैयारियों पर फोकस बनाए रखना बेहद आवश्यक है ताकि बेहतर अंक हासिल किए जा सके. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस परीक्षा में बड़ी-बड़ी डिग्री धारकों ने भी आवेदन किए हैं ऐसे में परीक्षा का स्तर काफी बढ़ गया है .
परीक्षा के संदर्भ में हम नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट प्रोवाइड करवा रहे हैं इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए आज हम सामान्य प्रबंधन से रोजाना पूछे जा रहे प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, इनका अभ्यास आपको एक बार अवश्य करना चाहिए.
पटवारी चयन परीक्षा में सिलेक्शन पाने के लिए, पढ़िए! सामान्य प्रबंधन के यह सवाल—general management model test paper for MP patwari exam 2023
Q. प्रबंधकीय स्तर के आधार पर नीतियां है:
Policies on the basis of managerial level are:
1. आधारभूत नीतियां / basic policies
2. सामान्य नीतियां / general policies
3. विभागीय नीतियां / departmental policies
4. इनमें से सभी / all of which
Ans- (4)
Q. ग्राहकों को उपकरण बेचने के साथ उन्हें विक्रयोपरांत सेवा अनुबंध करना किस नीति के अंतर्गत है :
Selling equipment to customers and entering in to an after service contract with them under which policy:
1. याचनायुक्त नीतियां / solicitation policies
2. प्रवर्तन नीतियां / enforcement policies
3. विभागीय नीतियां / departmental policies
4. सामान्य नीतियां / general policies
Ans- (2)
Q. अपवाद स्वरुप मामलों से निपटने के लिए प्रबंधक जब अपने उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन चाहता है तब प्रयोग में ली जाने वाली नीति है :
The policy to be followed when a manager seeks guidance from is superiors to deal with exceptional cases is: M
1. याचनायुक्त नीतियां / solicitation policies
2. प्रवर्तन नीतियां / enforcement policies
3. उत्पादन नीतियां / production policies
4. वित्तीय नीतियां / financial policies
Ans-(1)
Q. वित्तीय नीतियों में शामिल नहीं है :
Financial policies do not include:
1. पूँजी की प्राप्ति / receipt of capital
2. अवक्षयण विधि / depreciation method
3. उपलब्ध कोपों का उपयोग / use of available cops
4. योग्यता परीक्षा के आधार पर प्रशिक्षण कार्यक्रम / Training program on qualifying examination
Ans- (4)
Q. सेविवर्गीय नीतियों में नहीं आता :
Does not come under sectional policies:
1. सेविवर्गीय चयन / cadre selection
2. सेविवर्गीय विकास एवं क्षतिपूर्ण / professional development and damage
3. मनोवल विकास / moral development
4. उत्पादन चयन / production selection
Ans- (4)
Q. विचार करने के बजाय कार्य करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करती है : Provides guidance to act rather than ponder:
1. नीतियां / policies
2. उत्पादन विधियाँ / production methods
3. कार्यविधियाँ / procedures
4. सेविवर्गीय नीतियां / career policies
Ans- (3)
Q. विक्रय, लेखांकन, उत्पादन एवं सेविवर्गीय विभागों में कार्य करने सम्बन्धी निश्चित निर्देश उदाहरण है :
Fixed instructions related to production and service departments. Example:
1. नीतियों के / policies
2. कार्यविधियों के / of procedures
3. पद्धतियों के / of methods
4. इनमें से कोई नहीं / none of these
Ans- (2)
Q. कार्य निष्पादन का तरीका क्या होगा, यह दर्शाती है।
What will be the mode of execution of work, it indicates:
1. नीतियां / policies
2. पद्धतियां / methods
3. कार्यविधियाँ / procedures
4. इनमें से कोई नहीं / none of these
Ans-(2)
Q. कार्य सुधार एवं सरलीकरण आसानी से तभी संभव है जब यह सम्बद्ध हो :
Work improvement and simplification is easily possible only when it is related to:
1. कार्यविधि से / procedurally
2. नीतियों से / from policies
3. पद्धति से / methodically AGE
4. इनमें से कोई नहीं / none of these
Ans-(3)