MP patwari के लिए सामान्य विज्ञान के वेरी इंपोर्टेंट प्रश्न उत्तर

MP Patwari Exam: पटवारी चयन परीक्षा में सामान्य विज्ञान से रोजाना पूछे जा रहे हैं 15 से 20 सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न

MP Patwari General Science Model Paper: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल पटवारी ग्रुप 2 और ग्रुप 4 समेत 9000 से भी ज्यादा पदों पर भर्ती हेतु संयुक्त परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है यह परीक्षा 15 मार्च से प्रारंभ हो चुकी है, जोकि अप्रैल के अंत तक चलने वाली है यदि आप भी परीक्षा का हिस्सा बनने वाले हैं तो यहां दिए गए सामान्य विज्ञान के एग्जाम पैटर्न पर आधारित इन प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़ लें. ताकि परीक्षा में बेहतर अंक हासिल किए जा सके.

एग्जाम पैटर्न पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य विज्ञान  के बेहद जरूरी सवाल, यहां पढ़िए—General Science Model Paper For MP Patwari Exam 2023

Q1. Which one of the following is both a local anesthetic as well as a stimulant? 

निम्नलिखित में से कौन सा एक स्थानीय संवेदनाहारी भी है और उत्तेजक भी ?

(a) Cocaine / कोकेन 

(b) Alcohol / एल्कोहल 

(c) Heroin / हेरोइन 

(d) Quinine / कुनैन 

Ans- a 

Q2. Sodium vapour lamps glow with yellow colour. This is due to: 

सोडियम वाक्य लॅप पीले रंग के साथ जलते हैं। इसका कारण है :

(a) Sublimation of sodium to emit yellow colour / पीला  रंग उत्सर्जित करने के लिए सोडियम का उर्ध्वपातन

(b) The emission of excess energy absorbed by sodium atoms, in the yellow region of the spectrum / सोडियम परमाणुओं द्वारा अवशोषित अतिरिक्त ऊर्जा का स्पेक्ट्रम के पीले क्षेत्र में उत्सर्जन

Advertisement

(c) The low ionisation energy of sodium / सोडियम की  न्यून आयनन ऊर्जा 

(d) Its ability to absorb all other colours except yellow / पीले के अतिरिक्त अन्य अभी रंगों को अवशोषित करने की उसकी क्षमता

Ans- b 

Q3. Carbon monoxide poisoning can be cured by:

 कार्बन मोनोऑक्साइड की विषाक्तता का इलाज किया जा सकता है

(a) Exposing the affected person to fresh oxygen. / प्रभावित व्यक्ति को स्वच्छ ऑक्सीजन से उद्भासित करके

(b) Eating butter. / मक्खन खाकर 

(c) Drinking lemon-water. / नींबू वाला पनि पीकर 

(d) Consuming multi-vitamin tablet. / मल्टी विटामिन का उपभोग कर

Ans- a 

Q4. The other name for phloem is :

पोषवाह (फ्लोएम) की अन्य संज्ञा क्या है?

(a) Wood / काष्ठ 

(b) Salaried / स्क्लीरीड 

(c) Fibre / रेशा 

(d) Bast / बास्ट 

Ans- d 

Q5. A compound used in medicine as a pain killer is : 

औषध में पीड़ानाशक के रूप में प्रयुक्त होने वाला यौगिक है?

(a) Urotropine / यूरोट्रोपिन 

(b) Chloroform / क्लोरोफॉर्म 

(c) Aspirin / एस्पिरिन

(d) Ethyl alcohol / एथिल एलकोहॉल

Ans- c 

Q6. Branch of Biology deals with extinct organisms:

जीवविज्ञान की वह शाखा कौन सी है जो विलुप्त जीवों से सम्बंधित है ?

(a) Palynology / परागाणु  विज्ञान 

(b) Phylogeny / जातिवृत्ति 

(c) Palaeobotany / पुरावनस्पति विज्ञान 

(d) Palaeontology / जीवाश्म विज्ञान 

Ans- d 

Q7. Triticum aestivum, the common bread wheat is:

सामान्य ब्रेड (रोटी) ट्रिटिकम एस्टाइवम गेहूँ है?

(a) Tetraploid / चतुर्गुणित 

(b) Hexaploid / षटगुणित 

(c) Haploid / अगुणित 

(d) Diploid / द्विगुणित 

Ans- b 

Q8. Which of the following react to produce urea? 

निम्नलिखित में से यूरिया को उत्पादित करने के लिए कौन अभिक्रिया करता है?

(a) Ammonium Chloride + Calcium sulphate / अमोनिया क्लोराइड + कैल्शियम सल्फेट

(b) Carbon dioxide + Ammonia / कार्बन डाइऑक्साइड + अमोनिया 

(c) Acetic acid + Ammonia / एसीटिक अम्ल + अमोनिया 

(d) Methane + Carbon Monoxide / मीथेन + कार्बन मोनोआक्साइड 

Ans- b 

Q9. The credit of construction of first nuclear reactor to:

प्रथम नाभिकीय रिएक्टर के निर्माण का श्रेय किसको जाता है?

(a) Niels Bohr / नील्स बोहर 

(b) Fermi / फर्मी 

(c) Einstein / आइन्स्टाइन 

(d) Oppenheimer / ओपनहेमर 

Ans- b 

Q10. A woman who rents her womb to produce a child for others is known as: 

ऐसी महिला जो दूसरों के लिए बच्चा पैदा करने हेतु अपना गर्भाशय किराये पर देती है, क्या कहलाती है?

(a) Biological mother / जैविक माता 

(b) Step mother / सौतेली  माता 

(c) Surrogate mother / सरोगेट मदर 

(d) Foster mother / फोस्टर मदर ( धात्री )

Ans- c 

Q11. The percentage of carbon in steel is : 

इस्पात में कार्बन का प्रतिशत है :

(a) 3 to 5/ 3 से 5

(b) 0.1 to 0.25 / 0.1  से 0.25

(c) 0.5 to 1.5 / 0.5  से 1.5

(d) 6 to 8 / 6  से 8

Ans- c 

Q12. The motion of the wheels of a bullock-cart while moving on the road is an example of:

सड़क पर चलते समय किसी बैलगाड़ी के पहियों की गति किसका उदाहरण है?

(a) Oscillatoray and rotator motion / दोलनी और घूर्णनी गति

(b) Oscillatory and translator motion / दोलनी और स्थानांतरीय गति

(c) Translatory and rotator motion / स्थानांतरीय और घूर्णनि गति 

(d) Translatory motion only / केवल स्थानांतरित गति 

Ans- c 

Q13. Magnetite is :

मैग्नेटाइट है : –

(a) Fe₂ O3 

(b) Fe3 O4

(c) FeCO3 

(d) 2 Fe₂O3 3H₂O 

Ans- b 

Q14. Aerated water contains:

वातित जल में यह अंतर्विष्ट होता है :

(a) SO₂

(b) NO₂ 

(c) H₂

(d) CO₂

Ans- d 

Q15. Iron rusts quickly in: 

लोहे में बहुत शीघ्र जंग कहाँ लगती है?

(a) Rain water / वर्षा के जल में

(b) Sea water / समुद्र के जल में

(c) Distilled water / आसुत जल मे 

(d) River water / नदी   के जल में 

Ans- b 

Read More:

Scroll to Top