बेरोजगारी भत्ते के लिए mp में शुरू हुई मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना,CM शिवराज ने किया ऐलान । Today Latest news
Madhya Pradesh Kaushal kamai Yojana – मप्र में मुख्यमंत्री शिवराज ने लांच की युवा नीति, बेरोजगार युवाओं के लिए कौशल कमाई योजना की घोषणा
भोपाल। राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में गुरुवार को यूथ महापंचायत का आयोजन किया गया। दोपहर करीब 1 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम स्थल पहुंचे और दीप प्रज्ज्वलन एवं अमर शहीद सरदार भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीएम शिवराज सिंह ने इस कार्यक्रम में प्रदेश की युवा नीति लांच की। साथ ही रिमोट के माध्यम से युवा पोर्टल का भी शुभारंभ किया।
यह पोर्टल व्यापक आनलाइन मंच है, जिसका उद्देश्य राज्य में युवाओं को सूचना, संसाधनों और अवसरों के साथ सशक्त बनाना है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के मंच से यंग अचीवर्स को सम्मानित भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग की योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न हितग्राहियों के खातों में वर्चुअल माध्यम से हितलाभ वितरित किया। इसके उपरांत सीएम ने मंच से उतरकर कार्यक्रम में आए युवाओं का पुष्पवर्षा कर स्वागत-अभिनंदन किया। कार्यक्रम में सीएम के साथ स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार, खेल व युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी मंच पर मौजूद रहे।
मप्र में मुख्यमंत्री शिवराज ने लांच की युवा नीति, बेरोजगार युवाओं के लिए कौशल कमाई योजना की घोषणा
युवा नीति से बदलेगी युवाओं की जिंदगी – शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने मम्मी-पापा के बेटा/बेटी तो हो ही, मामा के भी भांजे-भांजी भी हो। अपने बच्चों के लिए यूथ पालिसी बनाई। दस हजार सुझाव लेकर पालिसी बनाई है। युवा नीति युवाओं की जिंदगी बदलने का प्लान है। शिक्षा का स्तर बेहतर करने के लिए सीएम राइज स्कूल खोल रहे हैं। पीएम श्री स्कूल भी खोले जाएंगे। योग्य गरीब बेटा बेटियों की फीस सरकार भरेगी। इसके लिए मेधावी विद्यार्थी योजना बनाई है। इस योजना के तहत परिवार की आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपये कर रहे हैं।
नीट में सरकारी स्कूलों के बच्चों की अलग मेरिट लिस्ट
सीएम शिवराज ने कहा कि नीट के रिजल्ट के आधार पर दो मेरिट लिस्ट बनेगी। एक सूची में 95% नीट से और और दूसरी सूची में 5% सरकारी स्कूलों के बच्चों को मेडिकल कालेज में एडमिशन दिया जाएगा। मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में होगी। हिंदी माध्यम के बच्चों के लिए भी मेडिकल की सीटें आरक्षित होगी।
सिंगापुर की मदद से भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क बना रहे हैं। इनके अलावा प्रदेश के अन्य शहर में मुख्यमंत्री ने कहा आइ लव भांजे भांजी। एक लाख भर्तियां कर रहे है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में आए निवेश के माध्यम से 29 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। युवाओं को उद्योग लगाने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के माध्यम से लोन दिलवाएंगे और लोन भरने की गारंटी माता पिता की नहीं मध्य प्रदेश सरकार की होगी। सीएम ने बेरोजगार युवाओं के लिए कौशल कमाई योजना की घोषणा की।
बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण के साथ 8000 रुपये मासिक
मैं बेरोजगारी भत्ता का विरोधी हूं। चिड़िया बच्चों को घोंसला नहीं पंख देती है। 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना बनाई है। योजना के तहत अलग अलग सेक्टर में उद्योगों और सर्विस सेक्टर, ट्रेड, तकनीकी जैसे सेक्टर में ट्रेनिंग दिलाएंगे साथ ही ट्रेनिंग के दौरान 8 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके लिए एक पोर्टल बनाएंगे। पोर्टल पर ऐसे बच्चें पंजीकृत किए जाएंगे। काम सीखने के भी पैसे मिलेंगे। यह बेरोजगारी भत्ता नहीं है, हम युवाओं को ऐसा काम सिखाएंगे जिसकी उनको जरूरत हो। एक जून से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। पोर्टल में जाब सिखाने वाली कंपनी का नाम भी डालेंगे। योजना के लिए एक हजार करोड़ रुपये का प्रविधान किया है। उन्होंने कहा कि यह दुनिया की सबसे बड़ी अप्रेंटिस योजना है। मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना। एक जून से रजिस्ट्रेशन और एक जुलाई से पैसा मिलना शुरू हो जाएगा।
युवा आयोग का होगा गठन
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा आयोग का पुनः गठन किया जाएगा। युवा बजट भी लाया जाएगा। 750 करोड़ का बजट है खेल विभाग का । खेलो इंडिया की तरह अब खेलो एमपी का भी आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तरीय युवा आयोग का गठन 5 अप्रैल को होगा। बेसिक एडवांस कोर्स शुरू किया जाएगा। 100 करोड़ की लागत से स्टूडेंट इनोवेशन फंड बनाया जाएगा। जिला स्तर पर विवेकानंद केंद्र की स्थापना की जाएगी। ट्राइबल म्यूजियम के माध्यम से भी ट्रेनिंग दी जाएगी। सीएम ने बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत देते हुए घोषणा की की अब अलग-अलग परीक्षा के लिए केवल एक बार शुल्क भरना होगा। इंटरव्यू के लिए दिल्ली जाने वाले बच्चे के लिए मध्य प्रदेश भवन में निश्शुल्क ठहरने की सुविधा होगी। मां तुझे प्रणाम योजना की तरह युवा अनुभव योजना भी शुरू करेंगे।
नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि शराब के अहाते एक अप्रैल से बंद कर दिए जाएंगे। उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थल पर दारू पी तो पुलिस से डंडे पिटवाऊंगा। मध्य प्रदेश की धरती पर नशामुक्त समाज बनाएंगे। मोबाइल में नहीं, खेल के मैदान में भी खेलो बेटा-बेटियों।
यंग अचीवर्स ने भी साझा किए अनुभव
इससे पहले कार्यक्रम में पधारे यंग अचीवर्स ने मंच से अपने अनुभव साझा किए। बालीवुड फिल्मों में कई सुपरहिट गीत देने वाले मेघदीप बोस ने मंच से अपना अनुभव बताया ओलिंपियन विवेक सागर प्रसाद ने भी अपना अनुभव साझा किया। विवेक ने कहा कि मेरा घर और नौकरी दोनों का सपना मुख्यमंत्री जी ने पूरा किया है। खेल इतना आसान नहीं, जितना लगता है। खेल में बहुत स्कोप है, मुख्यमंत्री ने खेल को बढ़ावा दिया है। 22 साल की उम्र में उद्यम शुरू करने वाले अनुभव दुबे ने कहा, अब हम गोरों (विदेशी आउटलेट) की फ्रेंचाइजी नहीं लेंगे, अब खुद की फ्रेंचाइजी शुरू करेंगे। अनुभव ने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच को सलाम।