MP ladli bahana Yojana आज की अपडेट

पात्र लाडली बहना योजना लिस्ट : योजना मैं इन महिलाओं को किया गया पात्र लिस्ट मैं देखे अपना नाम – e4you

पात्र लाडली बहना योजना लिस्ट : योजना मैं इन महिलाओं को किया गया पात्र लिस्ट मैं देखे अपना नाम, जैसा की आपको पता होगा लाडली बहना योजना के फॉर्म 25 मार्च से ग्राम पंचायत, नगरनिगम और नगरपालिका मैं कैंप लगाकर भरे जा रहे हैं, योजना की आवेदन फॉर्म अंतिम डेट 30 अप्रैल हैं, आज हम लाडली बहना योजना पात्र लिस्ट मैं अपना नाम कैसे देखे के बारे मैं बताने वाले हैं, अगर आपका फॉर्म भर चुका है, तो लिस्ट मैं अपना नाम देखे।

जिन महिलाओं का नाम इस पात्रता लिस्ट मैं नाम होगा केवल उन्हें ही इस योजना के तहत 1000 रूपए प्रति माह दिए जाएगे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना पोर्टल लोंच किया हैं, जहाँ से लिस्ट मैं अपना नाम और, और अपने आस पास आवेदन कैप की स्थिति की देखा जा सकता हैं, योजना की सभी शर्तो को पूरा करने वाली महिलाए अपने आवेदन फॉर्म की स्थिति भी देख सकती हैं।

लाडली बहना योजना लिस्ट मैं अपना नाम कैसे देखे

  • सबसे पहले आपको लाडली बहना योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं, वेबसाइट हैं cmladlibahna.mp.gov.in
  • वेबसाइट पर जाने के बाद लिस्ट मैं अपना नाम देखने के लिए आपको होम पेज मैं आवेदन की स्थिति टैब पर क्लिक करना हैं ।
  • इतना करने के बाद आपको बस सर्च बॉक्स मैं योजना का फॉर्म भरे जाने के टाइम मिली पावती मैं पंजीयन नंबर या महिला के स्वयं समग्र आई. डी. दर्जे करे इसके बाद कैप्चर कोड को भरे और खोजे बटन पर क्लीक करे।
  • अब आप जैसे ही खोजे बटन पर क्लीक करते हैं, तो आपके सामने आपका फॉर्म आएगा, अगर आपका फॉर्म पूरा तरह सभी हैं, रिजेक्ट नहीं हुआ तो आपका नाम लिस्ट मैं आएगा अन्यथा नहीं आएगा।

अपने आस पास कैंप का विवरण कैसे पता करे ?

लाडली बहना योजना के पोर्टल की मदद से आप यह भी पता कर सकते हैं, आपको शहर या आपको ग्राम पंचायत मैं कहा पर आवेदन कैप लगा हुआ है, इसके बारे मैं पता करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की वेबसाइट पर आना होगा, इसके बाद आपको कैंप विवरण पर क्लीक करना होगा।

  • सबसे पहले योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • इसके बाद कैंप विवरण पर क्लीक करे।
  • इतना करने के बाद आपको अपना संभाग, जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत जोने को चुनना हैं।
  • इसके बाद कैप्चर कोड भरे और खोजे प् क्लीक करे।

इस तरह आप पता कर सकते हैं, की आपके शहर या ग्राम पंचायत मैं आवेदन कैंप कहा पर लगाया गया हैं, उम्मीद हैं जानकारी आपको पसंद आई होगी, और ऐसी ही जानकारी पाने के लिए हमारे व्हात्सप्प ग्रुप से जुड़े।

Scroll to Top