MP ITI GLOBAL SKILL PARK BHOPAL संस्थान की प्रमुख विशेषताएँ
● देश का पहला अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट
• अत्याधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर
कोर्स एवं प्रशिक्षण के लिये ITE Education Services सिंगापुर के साथ संबद्धता
4 और 5 एक्सिस एडवांस्ड CNG मशीनें (DMG Mori, जर्मनी द्वारा )
• सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग एवं इंडस्ट्री इंटर्नशिप ( OJT)
• 25 एडवांस्ड CNC मशीनें CNG लेथ, CNC मिलिंग, CMM, EDM बायरकट मशीन
• प्रशिक्षण के लिये एक स्टुडेंट पर एक मशीन की सुविधा
कैम्पस प्लेसमेंट की सुनिश्चितता
MP ITI GLOBAL SKILL PARK BHOPAL संस्थान की प्रमुख विशेषताएं :-
• ग्लोबल स्किल्स पार्क सिटी कैंपस, भोपाल में संचालित कोर्स “एडवांस सर्टिफिकेट इन
प्रिसिजन इंजीनियरिंग” आईटीई एजुकेशन सर्विसेज सिंगापुर के साथ सहभागिता कर
उद्योगों की मांग के अनुरूप सिलेबस तैयार कर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
इस एक वर्षीय पाठ्यक्रम को छ: अलग-अलग मोड्यूल में बांटा गया है, जिसमे कि प्रथम
तीन मॉड्यूल (M1, M2, M3 ) प्रथम सेमेस्टर, एवं अंतिम तीन मॉड्यूल ( M4, M5, M6)
द्वितीय सेमेस्टर हैं। प्रत्येक मोड्यूल की प्रशिक्षण अवधि 7 सप्ताह है एवं प्रशिक्षणार्थी एक
मोड्यूल में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण लेने के उपरांत ही क्रमशः अन्य मोड्यूलों में प्रशिक्षण
प्राप्त करता है ।
• कोर्स में प्रैक्टिकल एवं थ्योरी का अनुपात 70:30 है अर्थात प्रशिक्षण के दौरान कोर्स का
70% हिस्सा प्रैक्टिकल एवं 30% हिस्सा थ्योरी पर आधारित है |
छात्रों को इंडस्ट्री-रेडी बनाने के लिए ग्लोबल स्किल पार्क में वही मशीनें लगाई हैं जो बड़े-
बड़े उद्योगों में उपयोग होती हैं। इनमे सीएनसी टर्निंग एवम CAM, कोआर्डिनेट मेजरिंग
मशीन, सीएनसी लेथ, सीएनसी मिलिंग एवं CAM और 3 डी CAD / CAM जैसी
आधुनिक और एडवांस मशीनें हैं।
.
.
–
.
साथ ही प्रशिक्षण हेतु’डीएमजी मोरी जर्मनी की 5 एक्सिस मशीन भी है। इस एडवांस
मशीन की खासियत है कि इसका c एक्सिस360 डिग्री पर एवम B एक्सिस 110 और
35 डिग्री पर रोटेट होकर काम करती है. इसका स्पाइनल पावर 46 केवी का है जो कि
15 हजार आरपीएम के साथ काम करता है। इस प्रकार एक ही सेटिंग में 5 सरफेस पर
कार्य होसकता है | इस मशीन का उपयोग ऐरो स्पेस, डिफेन्स, मेडिकल इंस्ट्रूमेंट, बोन
पार्ट्स, बोन स्क्रू, एविएशन इंडस्ट्री के क्षेत्रों में जॉब बनाने में किया जाता है |
• प्रशिक्षण हेतु स्टूडेंड मशीन अनुपात 1:1 है अर्थात एक छात्र एक मशीन पर प्रैक्टिस
करता है।
• यहां टेक्निकल नॉलेज के साथ छात्रों को सॉफ्ट स्किल की भी ट्रेनिंग दी जाती है | जिसमें
उनके पर्सनालिटी को निखारने के लिए लीडरशिप और कम्युनिकेशन स्किल इत्यादि की
ट्रेनिंग भी शामिल है |
एडवांस सर्टिफिकेट इन प्रिसिज़न इंजीनियरिंग मे (एक वर्षीय सर्टिफिकेशन कोर्स) ; पंजीकरण / आवेदन की अंतिम तिथि 29 नवम्बर 2022
एडवांस सर्टिफिकेट इन प्रिसिज़न इंजीनियरिंग मे प्रवेश पात्रता
डिप्लोमा या B.E./B.Tech. (मैकेनिकल / इंडस्ट्रियल / प्रोडक्शन)
आवेदन कैसे करें
आवेदन हेतु gsp.mponline.gov.in अथवा
www.globalskillspark.mp.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करें
ऑनलाइन आवेदन की तिथि: 4 नवम्बर से 29 नवम्बर
2022 तक निर्धारित है।
आरक्षण मध्यप्रदेश शासन के नियमानुसार (महिलाओं के लिए
आरक्षण 30%)
मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के अंतर्गत
पात्र प्रशिक्षणार्थियों के लिए स्कॉलरशिप सुविधा
विगत 2 बैच के प्रशिक्षणार्थियों का
राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर
95 प्रतिशत प्लेसमेंट।
एसएसआर ग्लोबल स्किल्स पार्क सिटी कैंपस (GSP-CC). भोपाल
आई.टी.आई. कैंपस, गोविन्दपुरा, रायसेन रोड, भोपाल-462023, मध्यप्रदेश
फोन नं. : 0755-2925649, ई-मेल: admission.gsp@mp.gov.in
तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोज़गार विभाग, मध्यप्रदेश शासन
Download | |
---|---|
Global Skills Park-City Campus – Broucher 2022-2023 | Download |
Global Skills Park-City Campus – Rulebook 2022-2023 | Download |
Result of Jindal Saw Gulf LLC Abu Dhabi (UAE) Placement Drive, which was held on 21/02/2022 at Global Skills Park City Campus. | Download |
Campus Drive organized by JSW Limited Abu Dhabi (UAE) at Global Skills Park City Campus Bhopal on 21st and 22nd February 2022 | Download |
Organized a placement drive for the company Volvo Eicher Power Train, Pithampur (Indore) on 16-September 2021 at Global Skills Park City Campus, Bhopal. | Download |