MP Board – D.El.Ed. Exam Time Table – डी.एल.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष परीक्षा वर्ष 2022 द्वितीय अवसर परीक्षा का टाइम टेबल जारी जानिए कब होगी परीक्षाएं?

 माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम), मध्य प्रदेश द्वारा घोषित D.El.Ed. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष का परीक्षा कार्यक्रम (D.El.Ed. Exam Time Table) इस प्रकार है –


डी.एल.एड. टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Time Table D.El.Ed. Exam – 2022

डी.एल.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष परीक्षा वर्ष 2022 द्वितीय अवसर परीक्षा का टाइम टेबल जारी 


MP Board द्वारा संचालित वर्ष 2022 की प्रारम्भिक शिक्षा में पत्रोपाधि पाठ्यक्रम (D.El.Ed.) नियमित प्रथम एवं द्वितीय वर्ष परीक्षा वर्ष – 2022 द्वितीय अवसर परीक्षा का परीक्षा कार्यक्रम (D.El.Ed. Exam Time Table) MP Board द्वारा जारी कर दिया गया है.


माशिम द्वारा डी.एल.एड. परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया गया है. वर्ष – 2022 की D.El.Ed. परीक्षाएँ 28/03/2023 से 11/04/2023 तक आयोजित की जाएगी. D.El.Ed. प्रथम वर्ष मुख्य परीक्षा, द्वितीय वर्ष मुख्य परीक्षा नियमित तथा डी.एल.एड. प्रथम वर्ष (द्वि-वर्षीय परीक्षा) द्वितीय अवसर परीक्षा का समय प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक रहेगा. परीक्षा कार्यक्रम मण्डल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर देखा जा सकते हैं..


Scroll to Top