MP Anganwadi Recruitment 2023 – मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी में 294 पदों पर भर्ती

MP Anganwadi Recruitment 2023: महिला एवं बाल विकास मध्य प्रदेश द्वारा आंगनवाडी कार्यकर्ता, आंगनवाडी सहायिका और मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती के लिए पांचवी, दसवीं या बारहवीं पास उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2023 है। MP Anganwadi Bharti 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक महिला उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकतेी हैं।

MP Anganwadi Vacancy 2023 के तहत ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, और दतिया जिले की विभिन्न परियोजनाओं में 294 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती से सबंधित महत्वपूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में निचे दी गई है। MP Anganwadi Recruitment 2023 के लिए आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी जैसे आयुसीमा, आवेदन फॉर्म, शैक्षणिक योग्यता आदि की संपूर्ण जानकारी इस लेख में दी गयी है लेख को अंत तक पढ़े ताकि आपको हर जानकारी मिल सके।

MP Anganwadi Recruitment 2023

MP Anganwadi Recruitment 2023 Short Notification

विभाग का नाम महिला एवं बाल विकास मध्य प्रदेश
पदनाम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता और सहायिका
कुल रिक्ति 294 पद
नौकरी करने का स्थान ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, और दतिया जिले
आवेदन करने का तरीका ऑफलाइन
अंतिम तिथि 20/01/2023
श्रेणी सरकारी भर्ती
वेबसाइट mpwcdmis.gov.in

MP Anganwadi Recruitment 2023 Details

MP Anganwadi Vacancy 2023 के तहत ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, और दतिया जिले की विभिन्न परियोजनाओं में 294 पदों पर भर्ती निकली है। अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त होने के बाद मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और सभी महिला अभ्यर्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।

पद का नाम पदों की संख्या
1. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 88
2. आंगनवाड़ी सहायिका 201
3. मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 05
कुल पद 294

जिलेवार पदों की जानकारी

जिले का नाम परियोजना का नाम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आंगनवाड़ी सहायिका मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
ग्वालियर शहरी क्रमांक 1 05 04
ग्वालियर शहरी क्रमांक 2 01 04
ग्वालियर शहरी क्रमांक 3 04 03
ग्वालियर शहरी क्रमांक 4 02 07
ग्वालियर शहरी क्रमांक 5 02 06
ग्वालियर मुरार 03 02
ग्वालियर डबरा – 01 05 09
ग्वालियर डबरा – 02 01 02
ग्वालियर गिर्द 04 04
ग्वालियर भितरवार 05 13
शिवपुरी शिवपुरी ग्रामीण 14
शिवपुरी पोहरी 05 09 01
शिवपुरी पिछोर 01 01 01
शिवपुरी करैरा 02 10
शिवपुरी नरवर 03 03 01
शिवपुरी बदरबास 08 17 01
शिवपुरी खनियाधाना 1 01
शिवपुरी शिवपुरी 01
शिवपुरी कोलारस 05 07
गुना गुना शहरी 02 04
गुना गुना ग्रामीण 03 01
गुना बमौरी 03 04
गुना आरोन 02
गुना राघौगढ़ 01
गुना चाचौड़ा 02 02
अशोकनगर अशोकनगर शहरी 01
अशोकनगर ईशागढ़ 06 08
अशोकनगर अशोकनगर ग्रामीण 02 11
अशोकनगर चंदेरी 03 08
अशोकनगर मुंगावली 01 03
दतिया भांडेर 04 12
दतिया दतिया ग्रामीण 01 01 01
दतिया दतिया शहरी 01 04
दतिया दतिया ग्रामीण 02 07
दतिया इंदरगढ़ 02
दतिया सेवढ़ा 01 15
कुल पद 88 201 05

MP Anganwadi Recruitment 2023 Qualification

  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता – उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वी/12वी बोर्ड उत्तीर्ण
  • आंगनवाड़ी सहायिका / मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता – उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वी उत्तीर्ण
  • मध्य प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती में उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

How to apply for MP Anganwadi Recruitment 2023?

  1. सबसे पहले हम आपको ये बता दे की जिस ग्राम या वार्ड में वकेंसी है, आवेदिका ग्रामीण क्षेत्र में उसी राजस्व ग्राम, शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड का निवासी होना चाहिए |
  2. ऊपर दी गई जानकारी अनुसार आंगनवाडी केन्द्रों की सूची, आवेदन पत्र का प्रारूप और अन्य योग्यताएं संबंधित कार्यालय एवं सम्बंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है |
  3. संबंधित संभाग की महिला आवेदक अपने पूर्णत भरे आवेदन – पत्र मय आवश्यक सहपत्रों ( जैसे : – मार्कशीट , जाति , मूल निवासी , विधवा परित्यता आदि ) सहित जिले के सम्बंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में अंतिम दिनांक तक कार्यालयीन समय में निर्धारित प्रारूप में जमा कर प्राप्ति अभि – स्वीकृति प्राप्त कर सकते है ।
  4. अधिक जानकारी के लिए विभाग को कॉल या मेल भी कर सकते है.

MP Anganwadi Recruitment 2023 Important Links

Download Form Click Here
Official Website Click Here

Scroll to Top