KV1 REWA – केन्द्रीय विद्यालय क्र.01 रीवा (म.प्र.) साक्षात्कार सूचना 2023-24

केन्द्रीय विद्यालय क्र.1 रीवा में शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु दैनिक संविदा आधार पर विभिन्न संभावित रिक्तियों के विरुद्ध (प्राथमिक, स्नातक एवं स्नातकोत्तर शिक्षकों) तथा कंप्यूटर, खेल-कूद, काउंसलर, संगीत एवं नृत्य, योग आदि प्रशिक्षकों, नर्स, डॉक्टर, स्पेशल एड्रकेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर इत्यादि के लिए पैनल बनाने हेतु साक्षात्कार 22.02.2023, 23.02.2023 तथा 01.03.2023 को आयोजित किया जा रहा है। उपयुक्त/पात्र उम्मीदवार दिनांक 15.02.2023, 10.00 am से 21.02.2023, 02.00 pm तक (ऑनलाइन फॉर्म भरकर) जमा कर सकते हैं, Online विद्यालय की वेवसाईट https://no1rewa.kvs.ac.in/ के announcement section में दिनांक 15.02.2023, 10.00 बजे से उपलब्ध रहेगी।

रीवा केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 ऑफिशल नोटिफिकेशन फॉर टीचर रिक्वायरमेंट 2023

Scroll to Top