Job in REC Rewa

रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज में मेहमान प्रवक्ता भर्ती 2023

Job in REC Rewa

शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए महाविद्यालय में अंग्रेजी पाठ्यक्रम हेतु अभ्यार्थियों से मेहमान प्रवक्ता के तौर पर आवेदन दिनांक 21 मार्च 2023 तक आमंत्रित किये जाते हैं। इस हेतु चयन लिखित परीक्षा / साक्षात्कार के माध्यम से | किया जायेगा। यह परीक्षा दिनांक 24 मार्च 2023 को सुबह 11.30 बजे आयोजित की जावेगी । मेहमान प्रवक्ताओं के चयन हेतु अर्हकारी परीक्षा ए.आई.सी.टी.ई. नियमों के अनुसार गैर तकनीकी पदों हेतु संबंधित अंग्रेजी विषय में स्नातकोत्तर उपाधि प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण के साथ नेट क्वालिफाइड / पी.एच.डी. उपाधि होना आवश्यक है।

आरक्षण प्रक्रिया शासन के नियमानुसार रहेगी। आवेदन सादे प्रपत्र में समस्त जानकारी सहित मोबाइल नं. के साथ आमंत्रित है। आवेदन पत्र का प्रारूप संस्था की वेबसाइट www.recrewa.ac.in पर उपलब्ध है।

Scroll to Top