6-lane tunnel – रीवा-सीधी मार्ग में मोहनिया घाटी में बनी प्रदेश की सबसे चौड़ी 6 लेन की इस टनल का 10 दिसम्बर को लोकार्पण

The state’s widest 6-lane tunnel built in the Mohania Valley on the Rewa-Sidhi route will be inaugurated on December 10. 

 रीवा-सीधी मार्ग में मोहनिया घाटी में बनी प्रदेश की सबसे चौड़ी 6 लेन की इस टनल का 10 दिसम्बर को लोकार्पण किया जाएगा। कमिश्नर अनिल सुचारी तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी व्यंकटेश्वर राव ने समारोह स्थल का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया।

👉 केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 10 दिसम्बर को करेंगे मोहनिया टनल का लोकार्पण.

👉 कार्यक्रम में 2443 करोड़ रुपए के कार्यों का होगा भूमिपूजन एवं लोकार्पण.

Scroll to Top