6 अप्रैल 9th गणित का असली पेपर – MP Board Class 9th Math varshik Paper 2023

MP Board Class 9th Math varshik Paper 2023 : यह रहा वार्षिक गणित का पेपर, यहां से करें डाउनलोड – e4you

आज के इस आर्टिकल में हम आपको यहां पर MP Board Class 9th Math varshik Paper 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है. यदि आप भी जानना चाहते हैं, कि MP Board Class 9th Math varshik Paper 2023 की तैयारी किस प्रकार से करें. हम आपको यहां पर MP Board Class 9th Math varshik Paper 2023 के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

ताकि आप MP Board Class 9th Math varshik Paper 2023 के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके और बेहतरीन तैयारी में कर सके. उसी के साथ आपको यहां पर MP Board Class 9th Math varshik Paper 2023 के बारे में भी बताया जाएगा. ताकि आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के तरीके पता चल सके. उसी के साथ यहां पर आप को MP Board Class 9th Math varshik Paper 2023 की जानकारी दी जाने वाली है. अतः हमारी पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और पूरी जानकारी प्राप्त करें.

MP Board Class 9th Math varshik Paper 2023

तो अगर आप भी MP Board Class 9 Math Varshik Paper 2023 की तलाश कर रहे हैं तो आप की तलाश पूरी होने वाली है. क्योंकि हम आपको यहां पर MP Board Class 9th Math varshik Paper 2023 पूरी जानकारी देने वाले हैं. साथ ही बात करेंगे कि MP Board Class 9 Math Varshik Paper 2022-23 मे किस प्रकार से पेपर में प्रश्नों को पूछा जाएगा उसके बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.

जैसा कि आप सभी जानते हैं. MP Board Class 9th Math varshik Paper 2023 आपके जिले वाइज पेपर होंगे. बच्चों यदि आप अपने अर्धवार्षिक की परीक्षा की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं. तो हम आपके लिए यहां पर MP Math Paper जैसे कठिन विषय को आसान बनाने के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा में पूछे जाने वाले संबंधित प्रश्नों की सूची और मॉडल पेपर  सहित तैयारी करवाने वाले हैं. लेकिन उससे पहले आपको हमारे पोस्ट में ध्यान से पूरी जानकारी पढ़नी होगी. ताकि हम आपको यहां पर अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध MP Board Class 9 Math Varshik Paper 2023 Model Paper सहित पूरी तैयारी महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ करवा सकें.

MP Board Class 9 Math Varshik Paper overview

Board Name Madhya Pradesh Secondary School
Class 9th class
Exam Varshik
Exam Date For Math Subject 2023, 6 APRIL
Math Paper Timing 1:00–4:00 PM
Exam Mode Offline
Official Website mpbse.nic.in

MP Board Varshik Class 9th Math Paper

जैसा की आप सभी को पता है कि, MP Board Varshik Date आगे बढ़ चुकी है यानी कि अब आपका MP Board Class 9 Math Varshik Paper 2023 दिसंबर महीने में ना होकर नए साल जनवरी में करवाया जाएगा. हालांकि हम सभी विद्यार्थियों को बता देना चाहेंगे कि MP Board Varshik Class 9th Math Paper अब 2 जनवरी 2023 को होने वाला है.

यानी कि देखा जाए तो अब आपके पास बहुत ही कम दिन बचे हुए हैं. MP Board Varshik 9th Math Question Paper की तैयारी के लिए आपके पास लगभग 1 सप्ताह बचा हुआ है. तो आइए हम आपको यहां पर MP Board Varshik Math Paper Pattern और  MP Board Varshik Math Paper Blue Print जानकारी देगे जिससे कि आपको अंदाजा लग सके कि आखिर MP Board Class 9 Math Varshik Paper 2023 किस प्रकार पूछा जाएगा

Class 9 Varshik Question Papers PDF 2023 Math

आपके पास MP Board Class 9 Math Varshik Paper आएगा उसमें यहां बताए गए सभी निर्देश लिखे हुए होंगे जिनको आपको पालन करना होगा इसके साथ ही आपको यहां पर यह भी बताया जाएगा कि MP Board Varshik Math Paper Pattern के अंतर्गत आपको प्रश्नों को कैसे हल करना है और कौन सा प्रश्न कितने नंबर का है. अगर आप भी Class 9 Varshik Question Papers PDF 2023 Math Download करना चाहते हैं तो हम आपको यहां पर class 9 Varshik question papers pdf 2022–23 प्रदान करने वाले हैं. जिसके माध्यम से आप MP Class 9 Math Varshik Paper PDF डाउनलोड कर सकते है

कक्षा-9वी गणित वार्षिक परीक्षा पेपर 2023|Mp board 9th maths question paper 2023

9th maths varshik pariksha paper solution mp board 2023,कक्षा-9वी गणित वार्षिक परीक्षा पेपर ,kaksha 9vi ganit varshik pariksha paper solution 6 april

MP board 9th maths question paper solution 2023- हैलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारी वेबसाइट में और आज के इस नयी पोस्ट में हम वार्षिक परीक्षा 2023 कक्षा 9 वीं विषय गणित की तैयारी और Class 9th maths varshik paper 2023 आप हमारी वेबसाइट के माध्यम से कक्षा-9वीं गणित वार्षिक परीक्षा पेपर 2023 की तैयारी भी कर सकते हैं आपको हमारी वेबसाइट के माध्यम से सभी विषयों के महत्वपूर्ण प्रश्न और इनके उत्तर प्रदान किए जायेगे

वार्षिक परीक्षा 2023 मे कितना सिलेबस आएगा??

सभी छात्रों के मन में यह सवाल है कि बोर्ड परीक्षा मे कितना सिलेबस आएगा जैसे कि आप सभी को पता होगा कि माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश ने हाल ही में एक नोटिस जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि कक्षा 9 वीं से लेकर 12 वीं तक की सभी कक्षों की वार्षिक परीक्षा प्रारम्भ होंगी अब हम बात करे कि बोर्ड परीक्षा मे कितना सिलेबस आएगा तो आप सभी कक्षाओं के सिलेबस को आसानी से हमारी वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं

बोर्ड परीक्षा 2023 का पैटर्न कैसा रहेगा??

बोर्ड परीक्षा मे पैटर्न प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक 32 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।

सही विकल्प 06 अंक,

रिक्त स्थान 07 अंक,

सही जोड़ी 06 अंक,

एक वाक्य में उत्तर 07 अंक,

सत्य असत्य 06 अंक,

कक्षा 9 वीं परीक्षा, 2023

MATHEMATICS

गणित

(Hindi & English Versions)

[Total No. of Questions: 26]

[Total No. of Printed Pages: 16]

[Time: 03 Hours]

[Maximum Marks: 75 ]

निर्देश:-

(१) सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।

(2) प्रश्न 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न हैं।

(3) प्रश्न क्रमांक 6 से 26 में आंतरिक विकल्प दिए गये हैं।

(4) प्रत्येक प्रश्न के लिए आवंटित अंक प्रश्नों के सम्मुख अंकित हैं।

(5) जहां आवश्यक हो स्वच्छ एवं नामांकित चित्र बनाइये।

Instructions:-

(1) All questions are compulsory.

(2) Question No. 1 to 5 are objective type questions.

(3) Internal options are given in question no.6 to 26.

(4) Marks allotted to each question are mentioned against each question.

(5) Draw neat and clean diagram wherever required.

सही विकल्प चुनकर लिखिये –

प्र.1

(5×1=5)

(i) संख्या V3 का दशमलव प्रसार है

(a) सांत

(c) असांत अनावर्ती

(ii) बहुपद p(x) = 2x +5 का शून्यक है

(b) असांत आवर्ती

(d). 1.732

(d)

(iii) समीकरण 2x + 3y = 12 के हल हैं

(a) (-3,2)

(b) (2,3)

(c) (3,2)

(d) (2,3)

(iv) सभी प्रेक्षणों का योग/ प्रेक्षणों की कुल संख्या =

(a) माध्यक

(b) बहुलक

(c) माध्य

(d) कोई नहीं

(v) घन के आयतन का सूत्र है, यदि उसके कोर की लंबाई a है

(a) 6a

(b) a

(c) 4a

(d) a

(a) माध्यक

(b) बहुलक

(c) माध्य

(d) कोई नहीं

(v) घन के आयतन का सूत्र है, यदि उसके कोर की लंबाई a है

(a) 6a2

(b) ·a

(c) 4a2

(d) a

Choose the correct option –

(i) Decimal expansion of number V3 is –

(a) Terminating

(b) Non-terminating recurring

(c) Non-terminating non-recurring (d) 1.732

(ii) Zero of polynomial p(x) = 2x + 5 is –

(a)

(b)

(c)

(d)

(iii) Solutions of equation 2x + 3y = 12 are –

(a) (-3,2)

(b) (2, 3)

(c) (3,2)

(d) (2,-3)

(iv) Sum of all observations/No. of total observations is –

(a) Median

(b) Mode

(c) Mean

(d) None of these

(v) If the edge of a cube is a, then the volume of cube is 

(a) 6a2

(d), a

IN.IN

(b) a

(c) 4a

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए –

(i) बिन्दु (3,5) के भुज का मान..

.है। (3/5)

(ii) प्रायिकता का अधिकतम मान.

..होता है। (0/1)

(iii) 0.19 कि.मी.

..मीटर। (1900/190)

(iv) बहुपद x3 – x + 1 में x2 का गुणांक..

है। (-1/1)

Scroll to Top