मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अभी अभी की घोषणा 21 sal ki ladli Lakshmi Ko bhi milega ladli bahna ka ₹1000 Labh
बहुत सी अविवाहित बहने परेशान थी कि उन्हें ₹1000 क्यों नहीं दिया जा रहा है तो आज इस समस्या का समाधान हो गया है , मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की है कि जो बहने 21 वर्ष की आयु को पूरा कर चुकी हैं तो वह बहने लाडली लक्ष्मी ही कहलाएंगी लेकिन उन्हें लाडली बहना का भी लाभ मिलेगा शादी होने के बाद यह लाभ मिलता रहेगा।
दरअसल 2023 नवंबर में विधानसभा चुनाव है ऐसे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कम उम्र की बहनों को नाराज नहीं कर सकते, क्योंकि बहनों की वोट करने की सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गई है।
चुनावी वर्ष में आपने देखा ही होगा कि कितनी सारी भर्तियां भी निकाली गई हैं एमपी पटवारी भर्ती भी चल रही है जो कि सबसे ज्यादा हाइलाइटेड है।
21 साल की लड़की बहनों के लिए अभी गाइडलाइन जारी नहीं की गई है कि उनके लिए आय की सीमा क्या होगी
21 साल की लाडली बहनों को कैसे मिलेगा ₹1000 अभी इस बात का खुलासा मुख्यमंत्री जी ने नहीं किया है क्योंकि अभी जो अविवाहित लाडली हैं वह अपने पिता की आय की परिवार की आय कहा जाएगा, शादी के बाद उनके पति की आए उनकी आय कही जाएगी अर्थात इस मैटर को अभी क्लियर करना बाकी है।
21 sal ki ladli Lakshmi Ko bhi milega ladli bahna ka Labh