Palash flower ki kheti : 1 एकड़ जमीन से ₹5 लाख कमाओ इस तरह से पलाश फूल की खेती करके – e4you.in
Palash flower ki kheti : वैसे तो बहुत सारी चीजें हैं जिनकी खेती करके बहुत सारा मुनाफा कमा सकते हो लेकिन यदि आपकी फूलों की खेती करने में रुचि है और आप कम मेहनत के अंदर ज्यादा पैसा कमाना चाहते हो तो आप पलाश फूल की खेती कर सकते हो क्योंकि इसमें आपको एक बार ही पौधे को लगाना है और पौधे से जब फूल आने लग जाएंगे तो फिर आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है बस इन्हें तोड़ कर ले जाकर आपको इन्हें बेचना है और इनसे मोटा पैसा गिनना है इस फूल की खेती करने का यह फायदा है कि आपको बार-बार इसके पौधे लगाने नहीं पड़ेंगे दूसरे फूलों की तरह उनसे आप एक बार ही उत्पादन ले सकते हैं उसके बाद में फिर वापस आपको उनके पौधे लगाने पड़ते हैं नीचे आपको इस लेख में Palash flower ki kheti कैसे करें , पलाश फ्लावर की खेती करके कितना मुनाफा कमाया जा सकता है पलाश फ्लावर की खेती करने में कितनी लागत आती है आदि सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको नीचे मिलेगी
Palash flower ki kheti के लिए कैसा वातावरण होना चाहिए
किसी भी खेती को आप करने जा रहे हो तो उससे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि उसके लिए जरूरी वातावरण कैसा होना चाहिए पलाश फ्लावर की खेती कौन सी मिट्टी में करी जाती है पलाश फ्लावर की खेती करने के लिए कितना तापमान होना चाहिए पलाश फ्लावर की खेती करने के लिए मिट्टी का कितना PH होना चाहिए नीचे आपको पलाश खेती के वातावरण से जुड़े इन सवालों का जवाब मिलेगा
Palash flower ki kheti कौन सी मिट्टी में कर सकते हैं
Palash flower ki kheti करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इसकी खेती करने के लिए कौन सी मिट्टी सबसे बढ़िया रहती है वैसे तो आप किसी भी तरह की मिट्टी में इसकी खेती कर सकते हो आप काली पीली चिकनी दोमट मिट्टी बलुई मिट्टी सभी तरह की मिट्टी में कर सकते हो लेकिन यदि आप एक सी मिट्टी में इसकी खेती करोगे जिसमें पानी का काम रुका हु होता है और मिट्टी में नमी बनी रहती है तो उसमें आपका इसका ज्यादा उत्पादन देखने को मिलेगा
Palash flower ki kheti करने के लिए कितना तापमान होना चाहिए
प्लास फ्लावर की खेती करने से पहले आपको यह भी पता होना चाहिए किसके लिए कितना तापमान की जरूरत है पलाश की खेती करने के लिए आपके इलाके का कम से कम तापमान 11 डिग्री होना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 40 डिग्री होना चाहिए यदि इसके बीच में आपकी जगह का तापमान रहता है तो आप आसानी से इस फूल की खेती कर सकते हो और यदि आपकी यहां उससे थोड़ा कम या उससे ज्यादा तापमान रहता है इसकी खेती कर सकते हो बस शर्त यह है कि तापमान ज्यादा दिनों तक नहीं रहना चाहिए
Palash flower ki kheti करने के लिए मिट्टी का PH कितना होना चाहिए
Palash flower ki kheti शुरू करने से पहले आपको एक और बात का ध्यान अवश्य रखना चाहिए कि आपकी मिट्टी का पीएच कितना है इस फूल की खेती करने के लिए आपकी मिट्टी का पीएच 6 से लेकर 7 के बीच में होना चाहिए जो कि प्रत्येक जगह की मिट्टी का रहता है यदि इससे थोड़ा कम या ज्यादा आती मिट्टी का पीएच है तो आप कृषि अनुसंधान केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं वहां पर आपको पता लग जाएगा कि आप कैसे अपने मिट्टी के पीएच को बढ़ा सकते हो या कम कर सकते हो
Palash flower के क्या क्या उपयोग है
- किसी भी नई चीज की खेती करने से पहले आपको इस चीज की बाजार में उपयोगिता के बारे में समझना होता है
- यदि आप उपयोगिता समझे बिना उसकी खेती करना शुरू कर देते हो तो आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है
- क्योंकि उस चीज की उपयोगिता से ही आने वाले समय में उसकी मांग निर्धारित होती है आप सब होली अवश्य खेलते होंगे जब होली आती है
- कभी आपने खुद से सवाल किया है कि आखिरकार जिस गुलाल का उपयोग किया जाता है वह किस चीज से बनती है
- जिस गुलाल से आप होली खेलते हो वहां पलाश फूल से बनती है इसके अलावा इसके तेल का उपयोग विभिन्न तरह की बीमारियों से निपटने के लिए भी किया जाता है
- इंसान की शरीर के लिए इस फूल का तेल काफी लाभदायक साबित होता है इसके अलावा औषधि के रूप में इस फूल के पौधे के पत्ते और छालों का भी उपयोग किया जाता है
- उपयोगिता से साफ पता चल रहा है कि आने वाले समय में इसकी मांग हमेशा बनी रहने वाली है बाजार में
Palash flower ki kheti कैसे करें
- Palash flower ki kheti करने से पहले आपको ऊपर बताए गए वातावरण को देखना चाहिए
- अपने खेत वाली जमीन के इलाके में इसके बाद में आपको फिर खेत की तैयारी करना शुरू करना है
- जिस तरीके से आप टमाटर की खेती करने के लिए अपने खेत को तैयार करते हो
- उसी तरीके से आप छोटी-छोटी मेड बनाकर अपने खेत को तैयार कर सकते हो
- इसके बाद में फिर आपको इसके पौधे लगाने 6 इंच की जगह छोड़ कर आपको पौधे से पौधे की दूरी करीब 6 इंची रखनी है
- और एक लाइन से दूसरी लाइन की दूरी करीब आपको 1 फीट रखनी है
- खेत को तैयार करने के लिए आपको खेती बढ़िया दो से तीन बार जुताई करवानी है
- उसके बाद फिर आपको उस पर छोटी-छोटी मेड बनवा लेनी हैं इस अनुपात में
1 एकड़ जमीन में कितने पलाश फ्लावर के पौधे लग जाते हैं
जो लोग पहले से ही इस फूल की खेती कर रहे हैं उन लोगों का कहना है कि 1 एकड़ में करीब पलाश फ्लावर के 3214 लग जाते हैं
Palash flower ki kheti के लिए पौधे कैसे तैयार करें
- Palash flower ki kheti करने से पहले आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि आप इसके पौधे कैसे तैयार करोगे
- इसके पौधे तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको बाजार से जाकर इसके लिए बीच खरीद कर लाना है
- बीच खरीदने के बाद में आपको इन्हें उगाने के लिए बाजार से कोकोपीट भी खरीद लेना है
- कोकोपीट नारियल का भूसा होता है फिर इसमें आपको 25% मिट्टी में मिला देंगे
- और फिर आपको बाजार से ट्रे खरीदनी है उनमें फिर आपको इसके बीच को लगाना है
- इस मिश्रण को भरके इसके अलावा आप सीधे जमीन में भी थोड़ी सी जमीन को तैयार करके के बीज की रोपाई कर सकते हो
- जैसे ही इसका बीज पौधा बनकर तैयार हो जाएगा फिर आप इन्हें यहां से उठाकर अपने खेत में ले जा सकते हो और वहां पर लगा सकते हो
पलाश फ्लावर की खेती करने का सही समय कौन सा है
- पलाश फ्लावर की खेती करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इसकी खेती करने के लिए कौन से महीने अच्छे रहते हैं
- वैसे तो आप जनवरी फरवरी-मार्च अप्रैल मई जून जुलाई अगस्त सितंबर अक्टूबर नवंबर दिसंबर सभी 12 महीनों में इसकी खेती कर सकते हो
- लेकिन यदि आप हल्के बारिश के दिनों में इसके पौधे अपने खेत में लगाओगे तो उस समय पौधों के चलने की ज्यादा उम्मीद होती है
- क्योंकि बारिश के पानी की वजह से ज्यादातर फसलें कामयाब हो जाती है
Palash flower ki kheti करने के लिए बीज कहां से खरीदें
Palash flower ki kheti खेती करने के लिए सबसे पहले आपको इसके लिए बढ़िया बीज खरीदना होगा तो बढ़िया दूध खरीदने के लिए आप अपने आसपास किसी प्रसिद्ध बड़ी नर्सरी से संपर्क कर सकते हो पूरी उम्मीद है कि या तो आपको उस नर्सरी पर इस फूल का बीज मिल जाएगा या वह नर्सरी वाला आपके लिए इस फूल के बीज को खरीदने की व्यवस्था कर देगा यदि आपको नहीं मिलते हैं अपने आसपास की नर्सरी में इसके बीज तो आप ऑनलाइन जाकर इंडियामार्ट जैसी बड़ी वेबसाइट से इसके बीच खरीद सकते हो
1kg पलाश फ्लावर के बीज की कीमत कितनी है
एक केजी क्लास फ्लावर के बीच की कीमत बाजार में ₹15 से लेकर ₹20 किलो है यदि आप इसे ऑनलाइन खरीदते हो तो और यदि आप किसी नर्सरी में जाकर इसके पौधे खरीदते हो तो वह आपको मिलेंगे पढ़ सकते हैं
पलाश की खेती करने पर इसे कितनी बार पानी पिलाना होता है
खेती करने से पहले आपको यह भी पता होना चाहिए कि आखिरकार आपको इसे कितनी बार पानी पिलाना होता है जो लोग पहले से इसकी खेती कर रहे हैं उनका कहना है कि एक बार तो जवाब इसका पौधा लगाओगे उस समय आप को पानी पिलाना है फिर उसके 20 से 25 दिन बाद में आप को पानी पिलाना है फिर यदि आपके यहां पर बारिश हो जाती है तो फिर आपको वापस इसी रूटीन में पानी पिलाना है या आप महीने में 3 बार इसे पानी पिला सकते हो जब तक इसका पौधा सही से नहीं चल जाता सही से पौधा चल जाने के बाद में आपको इसे केवल महीने में एक बार ही पानी पिलाना है
Palash flower ki kheti करने पर फूल कितने दिनों में आ जाएंगे
Palash flower ki kheti करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आखिरकार इसकी खेती करने पर आपको फूल कितने दिनों में प्राप्त होने लग जाएंगे यदि आप लास्ट की खेती करते हो तो इसका पौधा तैयार होने में ही करीब 3 वर्ष का समय लग जाएगा 3 वर्ष के बाद में फिर आपको हर महीने इसमें फूलों का उत्पादन मिलता रहेगा मौसम के तापमान को देखकर आपके इसके उत्पादन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है 3 वर्ष के बाद में फिर अगले 27 वर्षों तक आपको इससे केवल उत्पादन लेना है यानी कि एक बार जब आप इसका पौधा लगा दोगे तो उससे आप 30 वर्ष तक कमाई कर सकते हो आने वाले यानी कि केवल आपको इसमें 3 वर्ष तक ही ज्यादा मेहनत करनी है उसके बाद में आपकी मेहनत बहुत कम हो जाएगी
Palash flower ki kheti करके कितने तरीकों से कमाई कर सकते हैं
- किसी भी खेती को करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आप आकर मुझसे कितनी तरीकों से कमाल कर सकते हो
- जैसा कि हमने बताया इस पेड़ का हर एक बार इस्तेमाल में लिया जाता है
- सबसे पहले बात करते हैं इसके फूलों की तो फूल से आप इनका तेल निकालकर भी बाजार में बेच सकते हो और सीधा फूल भी उन कंपनियों को दे सकते हो
- जो गुलाब बनाने का काम करती है और इसके साथ ही आप फूल को अच्छी तरीके से तैयार होने के बाद में से उन में से बीज भी निकाल सकते हो
- पहला तरीका तो यह हो गया दूसरा तरीका यह है कि आप उसके पत्तों को भी बेच सकते हो
- समय-समय पर जब पतझड़ का समय आता है तो उस समय हर पौधे के पत्ते खिरते हैं तो आप इसके पत्तों को बेचकर भी कमाई कर सकते हो
- इसके अलावा आप इसकी कुछ टहनियों को बेचकर भी कमाई कर सकते हो इसके अलावा आप इस पौधे की छाल को भी बाजार में बेचकर कमाई कर सकते
- हो इतना ही नहीं जो इस पौधे से बीच-बीच में गोंद निकलेगा उसे आप एकत्रित करके बाजार में बेचकर मुनाफा कमा सकते हो
- यानी कि आप इस पौधे की जड़ से लेकर पत्तों तक सभी चीजों को बेचकर कमाई कर सकते हो
1 किलो पलाश फ्लावर ऑयल के तेल की कीमत कितनी है बाजार में
इस बात को जानकर अब आप चौक जाओगे बाजार में 1 किलो क्लास फ्लावर के तेल की कीमत करीब करीब ₹2000 1 एकड़ जमीन से आप 1 वर्ष में करीब 100 किलो तक तेल प्राप्त कर सकते हो तो इस हिसाब से आप केवल ₹200000 की कमाई हो इसके तेल को बेचकर ही कर सकते हो इसके अलावा आप इसके फूलों को बेचकर अतिरिक्त कमाई कर सकते हो
Palash flower ki kheti करने में कितना खर्चा आता है
Palash flower ki kheti करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आपको इसकी खेती करने के लिए कितना खर्चा करना पड़ेगा विशेषज्ञों के मुताबिक यदि आप 1 एकड़ जमीन में इसकी खेती करते हो तो उसमें आप की लागत 1 वर्ष की ₹10000 आने वाली है इन ₹10000 में इसके बीच को बाजार से खरीदना उसे खेत में लगाने की लागत इसके साथ ही इसमें जरूरत पड़ने वाली मजदूरों की लागत और समय-समय पर इससे खाद देने की लागत और इसे पूरे वर्ष पानी पिलाने की लागत और इसके साथ ही इसमें दवाइयां छिड़कने की लागत सभी शामिल है
Palash flower ki kheti करके कितना मुनाफा कमाया जा सकता है
यदि आप 1 एकड़ जमीन में पलाश फ्लावर की खेती करते हो तो उससे आप कितना मुनाफा कमा सकते हो इस बात को समझना बहुत जरूरी हो जाता है इसकी खेती करने से पहले जानकार के मुताबिक आप कम से कम पलाश फ्लावर की खेती करके 1 वर्ष में ₹400000 से लेकर ₹500000 की कमाई कर लोगे ऐसा विशेषज्ञों का कहना है 3 वर्ष के बाद में आपको हर वर्ष यह कमाई होगी और जैसे-जैसे इसका पेड़ बड़ा पौधा बनता हुआ जाएगा वैसे वैसे आपकी यह कमाई बढ़ेगी क्योंकि जैसे-जैसे इसका पौधा बड़ा होगा तो उसने फूल भी ज्यादा लगेंगे हर एक चीज ही ज्यादा मात्रा में हो जाएगी जिसकी वजह से आपका मुनाफा भी ज्यादा हो जाएगा
Palash flower के तेल को कहां पर बेचे
Palash flower ki kheti तो आप कर लोगे लेकिन सबसे बड़ी चुनौती आती है इसे जाकर बाजार में बेचनी थी तो बाजार में बेचने के लिए आपको इंटरनेट का सहारा लेना होगा या आपके यहां पर किसी बड़ी कंपनी के ऑफिस से हैं जो आयुर्वेदिक सामानों को बनाती है तो आप उनसे जाकर भी मिल सकते हो अन्यथा आप ऑनलाइन सहारा लेकर उन कंपनियों के नाम की सूची निकाल सकते हो और उनसे संपर्क करना शुरू कर सकते हो हड़बड़ी आयुर्वेदिक कंपनियों को इसके तेल की तलाश होती है और वह इसका तेल खरीदना चाहती है अब आपको पता चल गया होगा जिसे आप तलाश फूल की खेती करके इसे बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं
Palash flower ki kheti करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें
पलाश फ्लावर की खेती करने से पहले आपको पहले किसी ऐसे किसान से जाकर बातचीत करना चाहिए जो इसकी खेती कर रहा हो वहां से आपको इसके बारे में काफी कुछ जानने और सीखने को मिलेगा वहां से आपको यह भी पता चल जाएगा कि आप इसे और कहां-कहां पर भेज सकते हो इसके अलावा आपको कृषि अनुसंधान केंद्र जाकर एक बार इसकी खेती के बारे में संपूर्ण जानकारी लेनी है एक बार जब आप वहां से ट्रेनिंग ले लोगे तो फिर आपको खुद भी बाजार में जाकर घूमना है कि आप कहां पर इसे बेच सकते हो और कैसे भेज सकते हो जब आपकी यह सारी रिसर्च को ट्रेनिंग पूरी हो जाए तो तब आप इसे बाजार में जाकर भेज सकते हो और मुनाफा कमा सकते हो