लाडली बहना योजना दलालों से रहे सावधान – ladli bahana

लाडली बहना योजना दलालों से रहे सावधान नहीं देना एक भी रूपए CM शिवराज ने दिया आदेश – e4you

लाडली बहना योजना दलालों से रहे सावधान नहीं देना एक भी रूपए CM शिवराज ने दिया आदेश : मध्यप्रदेश मैं लाडली बहना योजना के आदेवन फॉर्म 25 मार्च से भरना प्रारंभ हो गए हैं, जैसा की आपको पता होगा इस योजना मैं आवेदन फॉर्म कैंप के माध्यम से ग्राम पंचायतों या वार्ड मैं भरे जाने हैं, प्रशासन के कार्यकर्ताओं द्वारा, आज के इस लेख मैं हम लाडली बहना योजना मैं हो रहे फ्रॉड से कैसे बचे के बारे मैं बताने वाले हैं

दोस्तों प्रदेश की योजना महिलाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई जा रही लाडली बहना योजना के आवेदन बिल्कुल निशुल्क भरे जाएंगे, जिसके बारे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने के ट्वीट मैं बताया हैं, इसके अलावा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने भी इसकी जानकारी दी है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश अनुसार लाडली बहना योजना के आवेदन फॉर्म और जिन महिलाओं की समग्र आधार ईकेवाईसी नहीं हुई है, साथ में बिल्कुल ही फ्री में ईकेवाईसी और आवेदन फॉर्म भरना प्रारंभ हो गए हैं, 25 मार्च से महिलाओं के वार्ड में कैंप लगाकर शासकीय अधिकारियों द्वारा जैसे पंचायत सचिव और कार्यकर्ताओं के माध्यम से

लाडली बहना योजना दलालों से रहे सावधान

  • समग्र आई. डी.आधार ईकेवाईसी e-KYC के लिए पैसा नहीं दे किसी को ईकेवाईसी निशुल्क हैं
  • समग्र आधार ईकेवाईसी e-KYC के लिए सरकार सभी CSC सेन्टर कॉमन सर्विस सेंटर को 15 रूपए एक e-KYC पर देती हैं
  • लाडली बहना योजना आवेदन फॉर्म बिलकुल ही निशुल्क भरे जा रहे हैं इसके लिए पैसा ना दे किसी को एक भी
  • योजना के आवेदन फॉर्म शासकीय अधिकारियों द्वारा जैसे पंचायत सचिव और कार्यकर्ताओं के माध्यम से निशुक्ल भरे जा रहे हैं
WhatsApp Group 
Scroll to Top