रीवा में लाडली बहनो का बुरा हाल! फार्म भरने में यह बड़ी समस्या…
रीवा में लाडली बहनो का बुरा हाल! फार्म भरने में यह बड़ी समस्या…
रीवा। प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए महिलाओं में अच्छा खासा जुनून देखा जा रहा है। किओस्क एवं ऑनलाइन सेंटरों में महिलाओं की सुबह से ही केवाईसी कराने एवं फार्म भरवाने के लिए लाइन लग जाती है। महिलाओं के साथ में उनके दूधमुंहे बच्चे भी अपनी माताओं के साथ तपस्या कर रहे हैं। कोई महिला अपने अबोध बच्चे को सीने से लगाए लाइन में खड़ी है तो कोई महिला वहीं पर बच्चे को जमीन पर लिटा कर लाइन में लगी अपनी बारी का इंतजार कर रही है। कई मासूम बच्चे बेचारे लाइन में लगी अपनी मां को फुर्सत होने का इंतजार करते वहीं बैठे नजर आते हैं। यह दृश्य वैसे तो एसबीआई मेन ब्रांच खन्ना चौराहा के समीप एक कियोस्क सेंटर का है लेकिन कमोवेश इस तरह के नजारे शहर एवं जिले के ग्रामीण अंचलों सहित हर उस जगह देखे जा सकते हैं, जहां महिलाएं हजार रुपये महीना पाने की खुशी में अपने मासूम बच्चों के साथ दिन -दिन भर संघर्ष कर रही हैं।
हालांकि राज्य शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है। प्रशासन द्वारा इस बात पर भी नजर रखी जा रही है कि लाडली बहना योजना के फार्म भरवाने एवं केवाईसी करने में किसी तरह का लेनदेन तो नहीं किया जा रहा है। जिले के ग्रामीण अंचलों में राशन दुकानों में महिलाओं के केवाईसी के लिए विक्रेताओं की ड्यूटी लगाई गई है तो शहर में इसके लिए बकायदा शिविर लगाए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर लाडली बहना योजना का लाभ प्रदान करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इस योजना का लाभ अभी भले ही मिलना शुरू नहीं हुआ है, लेकिन योजना की शुरुआत होते ही यह महत्वाकांक्षी योजना जन-जन के बीच लोकप्रियता के शिखर पर पहुंच गई है। वर्तमान में हर व्यक्ति के जुबान पर केवल लाडली बहना योजना की चर्चाएं चल रही हैं।
लाडली बहना योजना के आवेदन भरवाने शहर में लगाये गये 20 शिविर
निगमायुक्त द्वारा 80 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई
रीवा। प्रदेश सरकार द्वारा आधी आबादी के लिए प्रारंभ की गई महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना के आवेदन भरवाने के लिए नगर निगम क्षेत्र में महिलाओं की सुविधा के लिए 20 जगह शिविर लगाये गये हैं। प्रत्येक शिविर में चार-चार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। निगमायुक्त जारी आदेश के मुताबिक एक कर्मचारी को शिविर प्रभारी बनाया गया है जिनके नाम से लॉगिन क्रिडेशियल बनाया गया है। इसके अलावा आन लाइन आवेदन भरने के लिए आपरेटर तथा ऑफलाइन दस्तावेज संकलन के लिए एक सहयोगी की ड्यूटी लगाई गई है। इन तीनों कर्मचारियों पर नियंत्रण रखने के लिए प्रत्येक शिविर के लिए शिविर पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं।
नगर पालिक निगम रीवा क्षेत्रांतर्गत मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रारंभ की गई महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत हितग्राहियों के ऑनलाइन आवेदन हेतु विगत 25 मार्च 2023 से शिविर सुबह 9 बजे से आयोजित किये जा रहे है। इसके लिए निगम आयुक्त संस्कृति जैन द्वारा नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सम्बंधित जोन एवं वार्ड के प्रभारी उपयंत्री वार्ड शिविर के नोडल अधिकारी होंगे। शहर में वार्ड अनुसार शिविर स्थलों का चयन किया गया है। निगमायुक्त का प्रयास है कि शहर की किसी भी पात्र महिला को लाडली बहना योजना के आवेदन भरने में कोई परेशानी नहीं हो। लाडली बहना योजना के आवेदन भरने के लिए वार्ड 2 शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय रीवा, वार्ड 3 आगनवाड़ी केन्द्र पुष्पराज नगर, वार्ड 4 आगनवाड़ी केन्द्र 2 चोरहटा समिति के पीछे, वार्ड 5 आगनवाड़ी केन्द्र राजपूत गन फैक्ट्री के सामने, वार्ड 6 लोक सेवा गारंटी भवन, कलेक्ट्रेट के सामने, वार्ड 7 लाडली लक्ष्मी पार्क, वार्ड 9 प्रधानमंत्री आवास योजना परिसर निराला नगर, वार्ड 10 जनता कालेज, वार्ड 11 सामुदायिक भवन, वार्ड 12 प्राथमिक शाला सिचाई विभाग कार्यालय के पीछे, वार्ड 13 दिनेश पार्क राम जानकी मंदिर, वार्ड 15 आरटीओ आफिस के पास, वार्ड 17 जोन कार्यालय जोन 2, वार्ड 18 जोन कार्यालय जोन 2, वार्ड 26 प्रधानमंत्री आवास योजना परिसर ललपा, वार्ड 27 बिछिया अस्पताल के पास पुराना पुलिस चौकी भवन, वार्ड 29 सामुदायिक भवन कटरा तिराहा, वार्ड 32 कार्यालय जोन क्र. 01, वार्ड 40 वासिन पुरवा वार्ड पार्षद के घर के पीछे, वार्ड 41 बिछिया अस्पताल के पास पुराना पुलिस चौकी भवन में शिविर लगाया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन द्वारा अपील की गई कि सभी महिला हितग्राही जिनकी उम्र 23 वर्ष से 60 वर्ष है और लाडली बहना योजना के लिये पात्र है। वे शिविर में पहॅुचकर आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करें, जिससे मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ महिला हितग्राहियों को प्राप्त हो सकें। इस योजना का लाभ मिलने पर महिलाओं में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी।
कांग्रेसियों ने किया संकल्प सत्याग्रह, भाजपा पर मढ़े आरोप
रीवा। मोदी सरनेम मामले में सूरत की कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त होने को लेकर भाजपा के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन तेज हो रहा है। सोमवार को जिला मुख्यालय में राजीव गांधी की प्रतिमा के समक्ष कांग्रेसियों ने संकल्प सत्याग्रह किया जिसमें जिले भर के कांग्रेसी शामिल रहे। कई घंटे तक कांग्रेसी प्रदर्शन किया। सभी वक्ताओं ने भाजपा की केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा राहुल गांधी व कांग्रेस की लोकप्रियता से डर कर लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ काम कर रही है। संकल्प सत्याग्रह के मुख्य अतिथि रीवा जिले के संगठन प्रभारी पूर्व सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रताप भानु शर्मा रहे। संगठन प्रभारी प्रताप भानु ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने सच्चाई को उजागर करने वाले हमारे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता षडय़ंत्र कर व दुर्भावना पूर्वक समाप्त की है। श्री शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में गौतम अडानी के संबंध में ल्रातार सवाल किए जा रहे थे जिसकी सच्चाई व भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई। कहा कि अभी हाल ही में कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक 4000 किमी की राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता व उनकी बढ़ती हुई लोकप्रियता से भाजपाई भयभीत हो गये और उनके ऊपर अनापशनाप झूठा केस दर्ज करवाकर बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन देश की जनता उनके त्याग और बलिदान को भलीभांति जानती है और आगे आने वाले चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी। प्रारंभ में जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण के अध्यक्ष इंजी. राजेन्द्र शर्मा ने संकल्प सत्याग्रह धरना के आयोजन की विस्तार से जानकारी देते हुए सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा के षडयंत्रों को विफल करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिले के सभी वरिष्ठ कांग्रेस जनों एवं कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से भाजपा की केन्द्र एवं प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। सभा का संचालन प्रदीप सोहगौरा एवं विनोद शर्मा ने किया तथा आभार प्रदर्शन शहर अध्यक्ष लखनलाल खण्डेलवाल ने किया। सत्याग्रह में महापौर अजय मिश्रा (बाबा), रामगरीब बनवासी, शिवप्रसाद प्रधान, बृजभूषण शुक्ला, मनीष गुप्ता, सिद्धार्थ तिवारी ‘राजÓ, सुखेन्द्र सिंह बन्ना, उदय प्रकाश मिश्रा, अभय मिश्रा, विद्यावती पटेल, बबिता साकेत, डॉ. एस पी एस तिवारी, डॉ. एस एस तिवारी, कविता पाण्डेय, मंजूलता तिवारी, पूर्णिमा तिवारी, प्रतिभा पटेल, चंद्रमणि शुक्ला, रमाशंकर सिंह पटेल, डॉ मुजीब खान, कपिध्वज सिंह, सीमा जयवीर सिंह सेंगर, के. के. गुप्ता, गिरीश सिंह, रमाशंकर मिश्रा, सत्यनारायण चतुर्वेदी, राकेश तिवारी, अश्विनी मिश्रा (मुन्ना), गीता मांझी, विनय मिश्रा, सज्जन पटेल, कुंवर सिंह, कुंज बिहारी तिवारी, दिवाकर द्विवेदी, जीतेन्द्र मिश्रा, महेन्द्र उपाध्याय, पार्षद स्वतंत्र शर्मा, धनेन्द्र सिंह बघेल, नृपेन्द्र सिंह पिंटू, मुस्तहाक खान, बृजेन्द्र शुक्ला, उमेश वर्मा व बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।