अनारक्षित टिकट बिक्री करने के लिए स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (एसटीबीए) रखे जाएंगे।
स्टेशन अधीक्षक मणिशंकर मिश्रा ने बताया कि 20 हजार रुपये तक अनारक्षित टिकट बिक्री करने पर एजेंट को 25 प्रतिशत कमीशन मिलेगा। 20 हजार से एक लाख तक बिक्री पर 15 प्रतिशत और एक लाख से ऊपर बिक्री पर पांच प्रतिशत कमीशन मिलेगा।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज द्वारा भारत के राष्ट्रपति की ओर से प्रयागराज मण्डल के अन्तर्गत विभिन्न 36 शहरों में कम्प्यूटरीकृत अनारक्षित टिकट प्रणाली (यूटीएस) द्वारा अनारक्षित रेल टिकटों को बेचने हेतु जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक (जे.टी.बी.एस.) के चयन हेतु आवेदन फार्म के साथ संलग्न शर्तों एवं ऐसी शर्त जो समय-समय पर निहित की जायेगी को पूरा करने वाले इच्छुक अभ्यार्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है।
नोटः (1) अल्पसंख्यक के अन्तर्गत निम्नलिखित जातियों के लोग सम्मिलित है (1) मुस्लिम (2) किश्चयन (3) सिख (4) बौद्ध (5) जौरासटियन (पारसी) (2) जाति प्रमाण पत्र एवं विकलांग प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति संलग्न करने पर ही आरक्षण का लाभ प्राप्त हो सकेगा। | जेटीबीएस आवंटन हेतु नियम एवं शर्ते 1- योग्यता (आवंटन से पूर्व की शर्तें) (अ) आवेदकों को 18 वर्ष से कम आयु का नहीं होना चाहिए और कम से कम मैट्रिक या समकक्ष पास होना चाहिए। (ब) आवेदक को संबंधित स्टेशन के शहर जिले के नगर | पालिका के सीमा क्षेत्र का स्थाई निवासी होना चाहिए, जहां जेटीबीएस का चयन किया जाना है। (स) आवेदक को सम्बंधित पुलिस स्टेशन, जो उस क्षेत्र के अन्तर्गत आता हो, से | जारी एक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा कि कोई आपराधिक मामला आवेदन के विरूद्ध | लम्बित नहीं है। यह प्रमाण पत्र आवेदन तिथि से छः माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिये। (द) आवेदन राशि (Cost of application) एवं आवेदन के मद संख्या 7 (आवश्यक दस्तावेजों की सूची) का अ. ब. स. द ह य एवं र में वर्णित प्रपत्रों के अभाव में आदेवन पर विचार नहीं किया जायेगा।