रिटायर्ड वरिष्ठ अधिकारियों की आवश्यकता – व्यापम की परीक्षा हेतु चेकर की आवश्यकता है
म.प्र. कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश / भर्ती पात्रता परीक्षाओं के लिये पर्यवेक्षण कार्य हेतु सुपरवाईजर के पैनल तैयार किये जाने हेतु निम्न शर्तों के अधीन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं :
आवेदक किसी शासकीय अथवा अर्द्धशासकीय विभाग / संस्थान से दिसम्बर 2016 के पश्चात् सेवानिवृत्त हुये हों। आवेदक सेवानिवृत्ति के समय कम से कम द्वितीय श्रेणी की वरिष्ठता स्तर पर कार्यरत रहे हों।
आवेदक के विरुद्ध कोई विभागीय जांच/अपराधिक कार्यवाही अथवा न्यायालयीन प्रकरण प्रचलित नहीं हो।
4. आवेदक शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम हों।
आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप म.प्र. कर्मचारी चयन मण्डल की Website www.esb.mp.gov.in पर उपलब्ध है। मण्डल द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में नियुक्त सुपरवाईजर को मण्डल द्वारा समय-समय पर निर्धारित दर अनुसार मानदेय वाहन भत्ता की पात्रता होगी। जो वर्तमान में मानदेय रु.3000/- एवं वाहन भत्ता 300/- प्रति दिवस है। आवेदन पत्र अंतिम तिथि 25.01.2023 तक संचालक, म.प्र. कर्मचारी चयन मंडल भोपाल को प्रेषित किया जा सकता है ।