Ladli bahana Yojana के फॉर्म भरने पेड़ पर चढ़े सचिव का वीडियो वायरल, इंटरनेट सर्वर डाउन होने पर दिखा शानदार नजारा
ladli bahana yojana – mp today news
Ladli Bahana Yojana Application: मध्य प्रदेश के लिए यह साल अहम इसलिए भी है क्योंकि यहां इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली लक्ष्मी बहना योजना शुरू की लेकिन सर्वर नहीं होने से सचिव को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जहां एक सचिव नेटवर्क के लिए पेड़ पर चढ़कर योजना का फार्म भरते नजर आ रहा है। सचिव का पेड़ पर चढ़े और पेड़ के नीचे से महिलाएं अपने डिटेल देती दिखाई दे रही हैं। जिसका वीडियो ऑफ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Mp cm शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश में लॉन्च हुई लाडली लक्ष्मी बहना योजना के फॉर्म भरने की शुरुआत हुई. इस योजना को लेकर प्रदेश भर में महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. महिलाएं इस समय सुबह होते ही लाडली बहना योजना के फॉर्म भरवाने के लिए अपने घरों से निकल पड़ती हैं. योजना के फार्म भरने में कभी सर्वर डाउन तो कहीं सही नेटवर्क नहीं होने के कारण स्थिति खराब चल रही है. इस स्थिति से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले के पूर्व राजस्व मंत्री और सबसे वरिष्ठ विधायक करण सिंह वर्मा की विधानसभा इछावर क्षेत्र भी गुजर रहा है. Ladli bahana Yojana
बता दें कि लाडली बहना योजना शुरू हुए करीब 10 दिन होने चला है लेकिन खराब नेटवर्क के चलते इछावर इलाके में महज 38 प्रतिशत ही महिलाओं के लाडली लक्ष्मी योजना के फॉर्म भरे गए. बता दें, पूर्व राजस्व मंत्री और सीनियर विधायक करण सिंह वर्मा के विधानसभा क्षेत्र में नेटवर्क नहीं होने और सर्वर डाउन होने की वजह से योजना के फॉर्म भरने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि महिलाओं को सुबह से लेकर शाम तक सर्वर का इंतजार करना पड़ रहा है, जबकि कई महिलाओं को तो बगैर फॉर्म भरे ही बैरंग लौटना पड़ा. कई महिलाएं 2 से 3 दिन आने के बाद उनका फार्म भरा जा सका। Ladli bahana Yojana
इछावर विधानसभा क्षेत्र में सर्वर की खराब स्थिति की वजह से अब तक महज चयनित 38 प्रतिशत महिलाओं के लिए आवेदन फॉर्म जमा हो सके हैं.
फॉर्म भरने के लिए पेड़ का सहारा
बता दें कि इछावर विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी अंचलों में सर्वर इतना बुरा है कि जिला पंचायत सचिवों को पेड़ और घरों की छतों का सहारा लेना पड़ रहा है. हालात यह है कि सचिव पेड़ पर चढ़े हुए हैं और पेड़ के नीचे खड़ी महिलाओं को योजना से संबंधित जानकारी दे रहे हैं। पेड़ पर चढ़ी सचिव लाडली लक्ष्मी योजना के फार्म में महिलाओं की जानकारी भर रहे हैं ताकि उनके जिले में महिलाओं को योजना का लाभ मिले और फार्मो को भरा जा सके। इस मामले में इछावर जनपद पंचायत सीईओ शिवानी मिश्रा का कहना है कि आदिवासी अंचल के कुछ गांवों में नेटवर्क की समस्या आ रही है. कनेक्टविटी वाले क्षेत्रों को ढूंढकर फार्म भरे जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. Ladli bahana Yojana
बता दें योजना के अंतर्गत इछावर ब्लॉक में चिन्हित 40 हजार लाडली बहनों के फॉर्म भरे जाने हैं, लेकिन सर्वर की कनेक्टविटी नहीं होने के चलते अब तक लगभग 13300 से ज्यादा लोगों के आवेदन भरे जा सके हैं. हालांकि सचिव जिन इलाकों में सर्वर की कनेक्टिविटी है वहां पहुंचकर फार्म भर रहे हैं।
आदिवासी इलाकों में स्थिति खराब
बता दें पूर्व राजस्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक करण सिंह वर्मा की इछावर विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी इलाके में सर्वर की कनेक्टिविटी की समस्या सबसे अधिक बनी हुई है. इछावर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सारस, लोहपठार, झालपीपली, बावडिय़ाचोर, कोलार डेम, सोहानी, गूलर छापरी,कठुआ चिकलपानी, सहित अन्य आदिवासी गांवों में नेटवर्क नहीं मिलने के चलते महिलाओं को फॉर्म भरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें कई घंटों इंतजार के बाद मन मार कर घर वापस जाना पड़ रहा है। Ladli bahana Yojana
सीएम शिवराज प्रतिदिन कर रहे समीक्षा
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना योजना के आवेदन फार्म को लेकर लगातार अधिकारियों से बात कर रहे हैं वह खुद प्रतिदिन समीक्षा कर रहे हैं। पिछलें दिनों ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों की बैठक के दौरान कहा था कि मंदसौर, बुरहानपुर, उज्जैन, सीहोर और बालाघाट, अनूपपुर जिले में फार्म भरने का काम प्रगति पर है, जबकि मुरैना, सिंगरौली,सीधी, सतना, पन्ना और गुना की स्थिति ठीक नहीं है. मुख्यमंत्री काम प्रगति वाले जिले के अधिकारियों को आवेदन भरवाए जाने के काम को गंभीरता पूर्वक करने की निर्देश दिए थें। बीते दिनों सीएम की समीक्षा के दौरान मध्य प्रदेश 4931 ग्राम पंचायत और 807 नगरीय वार्ड में आवेदन भराये जाने की प्रगति शून्य थी.
Read more about Ladli bahana Yojana