पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक युवतियों को विदेश में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना 2022 – Estiblishment(14.02.23)

पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक युवतियों को विदेश में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना 2022  – Establishment(14.02.23) 

// विज्ञापन //
“पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को विदेश में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना – 2022 अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु मध्यप्रदेश के पिछड़ा वर्ग के युवकों को भारत सरकार की Technical Intern Training Program (TTTP) योजना अंतर्गत 03 से 05 वर्षों के लिए जापान में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए वर्तमान में National Skill Development Corporation (NSDC) से इन्मेनल्ड Sending Organizations से ई-टेण्डर के माध्यम से प्रस्ताव एवं कार्य की दरें आमंत्रित की जाती है योजना अंतर्गत Sending Organizations का चयन आरंभिक 01 वर्ष के लिए किया जाएगा कार्य संतोषजनक होने पर उक्त अवधि में कमशः 1-1 वर्ष अनुसार आगामी 02 वर्ष की वृद्धि की जा सकेगी। प्रत्येक प्रस्ताव के लिए रूपये 1,000/- आवेदन शुल्क निर्धारित है, जो कि नॉन रिफन्डेबल होगा। इस आवेदन शुल्क की राशि का भुगतान मध्यप्रदेश शासन के ई-प्रोक्योर्मेंट पोर्टल (https://mptenders.gov.in) के माध्यम से ऑन लाईन होगा। आवेदित Sending Organizations को अपना तकनीकी एवं वित्तीय प्रस्ताव मध्यप्रदेश शासन के ई-प्रोक्योर्मेट पोर्टल (ps://mptenders.gov.in) के माध्यम से दिनांक 02.03.2023 सांयकाल 5:00 बजे तक ऑन लाईन जमा करना अनिवार्य होगा। ऑफ लाईन कोई भी प्रस्ताव स्वीकार नहीं किये जाएंगे आवेदन शुल्क रहित / विलम्ब से प्राप्त / कार्यालय को भौतिक रूप से प्राप्त प्रस्तावों
पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। शासन द्वारा स्वीकृत योजना नियम प्रावधान, बिडिंग डाटा शीट आवश्यक दिशा निर्देश, तकनीकी प्रस्ताव एवं वित्तीय प्रस्ताव के प्रारूप विभाग की वेबसाईट www.bcwelfare.mp.nic.in पर भी प्रदर्शित है प्राप्त प्रस्ताव तकनीकी निविदा खुलने की निर्धारित तिथि 03.03.2023 को अपरान्ह 3:00 बजे, निविदा जारी कर्ता कार्यालय में विभागीय समिति द्वारा आवेदित एवं उपस्थित संस्था प्रतिनिधियों के समक्ष खोले जाएंगे। तकनीकी निविदा में पात्र पाये गये आवेदकों के वित्तीय प्रस्ताव विभागीय समिति द्वारा पृथक से खोले जाएंगे। इस संबंध में आवेदित एवं वित्तीय निविदा खोलने के लिए पात्र पायी गई संस्थाओं को वित्तीय निविदा खोलने की तिथि से ई-मेल तथा
पंजीकृत डाक से पृथक से अवगत कराया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0755-2763284 पर संपर्क किया जा सकता है।
Attached File : Download Circular
Scroll to Top